ग्रेटर नोएडा: आज अखिल भारतीय गुर्जर परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सूरजपुर कोर्ट जाकर अपने एडवोकेट साथी महेंद्र यादव के साथ हुई मारपीट के विरोध में कोर्ट में जाकर समर्थन दिया अखिल भारतीय गुर्जर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट रविंद्र भाटी ने कहा कि यदि सही और गलत का फैसला पुलिस ही करने लगे तो माननीय कोर्ट, न्यायाधीश महोदय और एडवोकेट की क्या आवश्यकता है इन्हे बंद कर देना चाहिए जब वीडियो में साफ दिख रहा है तो दोषी पुलिसकर्मियो को तुरंत एफआईआर दर्ज करके जेल भेजना चाहिए लाइन हाजिर करना या सस्पेंशन कोई दंड नहीं है इस मौके पर अखिल भारतीय गुर्जर परिषद महेंद्र पहलवान, सत्येंद्र खारी, सुभाष कसाना, करण नागर, महेश भाटी, कपिल नागर, देवेंद्र मुखिया, प्रशांत भाटी, जितेंद्र नागर, उमेश पंडित, निंदर भाटी, प्रमोद पहलवान, अक्षय नागर एडवोकेट, अजय पाल भाटी एडवोकेट, सेवाराम नागर, जितेंद्र भाटी एडवोकेट, ओमबीर नागर, तेजवीर नागर, कालू पहलवान, चमन भाटी, ओमप्रकाश मुखिया, सलमुद्दीन, सचिन तंवर, मनोज डेढा आदि सैकड़ों सक्रिय व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours