दादरी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पुर्व मुख्यमंत्री के आह्वान पर आज सामाजिक न्याय एवं देश बचाओ साईकिल यात्रा राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर के नेतृत्व में दादरी पहुंची, साइकिल यात्रा में समाजवादी जिला अध्यक्ष बीरसिंह यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव, फकीरचन्द नागर वरिष्ठ नेता, अशोक चौहान वरिष्ठ नेता, श्याम सिंह भाटी जिला प्रवक्ता, जावेद मलिक पार्षदपति, हारून सैफी, मनोज गोयल पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका दादरी, पियूष गर्ग पार्षद, रामटेक कटारिया, नवीन भाटी आदि सेकड़ो की संख्या में साइकिल सवार चिटेहरा के पास कृष्णा फार्म हाउस पहुंचे फार्म हाउस पर सेंकी भाटी युवा नेता और नईम मेवाती पार्षद ने सेकड़ो साइकिल सवार साथियो के साथ जोरदार स्वागत किया राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर ने शाबासी देते हुए कहा कि देश व लोकतंत्र को बचाने के लिए युवाओं को ऐसे ही आगे आने की जरूरत है। सेकड़ो साइकिलों से समाजवादी नेता व समाजवादी कार्यकर्ता दादरी पहुंचे।

दादरी नगर समाजवादी कार्यालय पर नसरुद्दीन मलिक के नेतृत्व में सभी नेताओ व सभी कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत किया, जिलाध्यक्ष बीरसिंह यादव ने नगर अध्यक्ष नसरुद्दीन मलिक की पीठ थपथपाई इस मौके पर जुल्फिकार मलिक विधानसभा उपाध्यक्ष, सोनू पंडित नगर महासचिव, अनीस मलिक नगर कोषाध्यक्ष, अफजल मलिक नगर सचिव, सदर हाजी सईद प्रधान, हाजी इस्लामुद्दीन मलिक पूर्व सभासद, हाजी इतवारी मलिक, सगीर मलिक मुतवल्ली, असमोहम्मद मलिक, इस्लामुद्दीन सिद्दीकी नगर सचिव, हनीफ ठेकेदार, जावेद अल्वी, इमरान मलिक, शाहिद मलिक, दिलशाद सिद्दीकी, हाजी मोइनुद्दीन मलिक, चांद सिद्दीकी आदि सेकड़ो व्यक्तियों की मौजूदगी रही।


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours