जेवर: भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अन्नू पंडित काफिले के साथ आज सुबह दस बजे जेवर टोल पर पहुंचे वहाँ युवा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया, साढ़े दस बजे जेवर चौक पर नुक्कड़ सभा में जोरदार स्वागत किया। 11 बजे जहाँगीरपुर चौराहे पर नुक्कड़ सभा में बोलते हुए अन्नू पंडित ने कहा कि चुनावी बिगुल बज गया है हम सभी को चुनावी अभियान में जुट जाने की जरूरत है। 12 बजे रबूपुरा क्षेत्र में जगह जगह स्वागत कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि भाजपा का जनाधार बढाने के लिए क्षेत्रीय सांसद केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा के विकास कार्यो व जेवर से जनप्रिय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह की अतुलनीय मेहनत, विकास कार्यो की जितनी प्रसंसा की जाए वो कम है। हमारा सौभाग्य है कि हमे इतने समर्पित जनप्रतिनिधि मिले हैं। दोपहर 1 बजे दनकौर में कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य बाजार में पदयात्रा कर जनसंपर्क अभियान में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया, दोपहर बाद बिलासपुर में बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा समर्थकों ने जगह जगह नुक्कड़ सभा कर केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। वापसी में खेरली मोड़ पर बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। कासना में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कार्यक्रम का आयोजन कर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी का स्वागत किया। शाम के समय परीचौक पर उपस्थित सेकड़ो छात्रो ने गगनभेदी नारे लगाए, नारो के बीच भव्य अभिनंदन मे बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार की लोकप्रियता से विपक्षी दल बौखला गए हैं न उनके पास कोई नेता है और न ही कोई स्पष्ठ नीति है, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। वैश्विक परिदृश्य में भारत महाशक्ति बनने की तरफ अग्रसर है। देशवासियों की जिंदगी में खुशहाली बढ़ रही है। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिल रहा है। मोदी सरकार देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है। 2022 तक देश इतना शक्तिशाली बन जायेगा जितनी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। युवाओ को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार इंडस्ट्री लगाने का काम कर रही है और भयमुक्त समाज की दिशा में बेहतर कानून व्यवस्था देने का काम कर रही है। प्रदेश में शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं में निर्णायक सुधार किए जा रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने की ओर इस मौके पर दिनेश भाटी, अतुल पंडित, विकास चौधरी, सचिन प्रधान, सौरभ अग्रवाल, अजित मुखिया, सचिन बजाज, विक्रम भाटी, ओमप्रकाश, नवीन शर्मा, नरेश शर्मा, गौरव शर्मा, दीपक देवटा, अनिल कुमार, सचिन गोयल, नवाब चौधरी, संजीव ठकराल, ठाकुर विकास जादोन आदि अनेक  व्यक्तियों की मौजूदगी रही

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours