ग्रेटर नोएडा: दादरी में आज शाम उड़ान एक पहल के सक्रिय साथियों ने दादरी रेलवे स्टेशन के पास पाली गाँव रोड़ स्थित झुग्गी झोपड़ी बस्ती में पहुंच कर कोपी, पेंसिल, रबड़ कटर, किताबे आदि छोटे छोटे बच्चों को वितरित किए, उड़ान एक पहल सामाजिक संस्था दुआरा संस्था की समाजसेविका चाँदनी एवं समाजसेविका बबिता को यहाँ संध्या क्लास संभालने की जिम्मेदारी दी गई, रोजाना शाम में दो घंटे गरीब बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जायेगा, इस मौके पर हितेश शर्मा, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष शिवम शर्मा, उपेंद्र राणा, मोहित शर्मा, टीटू भाटी, प्रदीप शर्मा, दीपक सूर्यवंशी, हरिओम शर्मा, विकास भाटी (पाली), मनीष भाटी बीडीसी, सद्दाम सिद्दीकी, आकाश कुमार, सुशील, नवीन, राहुल, उमेश, मोनू, शिवा, राहुल आदि मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours