दादरी: आज दिनाँक 12 सितंबर 2018 को दादरी में जीटी रोड स्थित मिहिर भोज डिग्री कॉलेज के पास में चौधरी भागमल कसाना बिल्डिंग में दा फिटनेस जिम का उद्धघाटन हुआ, जिम का शुभारंभ इंटरनेशनल बॉडीबिल्डर विक्रम सिंह फोगाट एवं दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने सयुंक्त रूप से किया, इस मौके पर दादरी चेयरमैन गीता पंडित की गरिमामय उपस्थित रही, तेजपाल सिंह नागर दादरी विधायक ने इस मौके पर जिम संचालक ओम भाटी व नरेन्द्र भाटी की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि दादरी में मिहिर भोज डिग्री कॉलेज के बराबर में इस जगह एक अच्छी जिम के खुलने से क्षेत्रीय युवाओ को फिटनेस व खेलो की तैयारियों के लिए एक आधुनिक जिम दादरी में ही खुलना खिलाड़ियों के विकास में महत्वपूर्ण कदम रहेगा, दादरी चेयरमैन गीता पंडित ने जिम संचालको को शुभकामनाएं दी और कहा कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए आज युवाओ के साथ साथ हर वर्ग हर उम्र के व्यक्तियों जिम जाने, योग करने, एक्सरसाइज करने पर ध्यान देना चाहिए इतनी अच्छी आधुनिक मशीनों की जिम दादरी में खुलने से दादरी क्षेत्र में स्पोर्ट्स, फिटनेस से जुड़े हजारो लोगों को फायदा होगा, इस मौके पर हरियाणा से आये इंटरनेशनल बॉडीबिल्डर विक्रम सिंह फोगाट व नेशनल बॉडीबिल्डर अर्चना चौहान ने भी दा फिटनेस जिम की आधुनिक मशीनों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि अच्छी मशीनों को देखकर खिलाड़ियों के अंदर ऊर्जा का संचार होता है और हमे पूरा भरोसा है कि दा फिटनेस जिम से बड़े बड़े टूर्नामेंट में पदक जीतने वाले अच्छे खिलाड़ी निखर कर सामने आएंगे ओर दादरी क्षेत्र के युवाओं को अब दूसरे शहरों में जिम जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि नोएडा दिल्ली जैसी एयरकंडीशन जिम दादरी में ही खुल गई है, इस मौके पर बिजेन्द्र सिंह भाटी पुर्व ब्लॉक प्रमुख, ईश्वर भाटी, हाकम सिंह, सिंहराज भाटी, ओम भाटी, नरेन्द्र भाटी, ओमप्रकाश कसाना, हरीश कसाना, महावीर भाटी, धर्मचंद भाटी, जितेंद्र भाटी, सुजीत भाटी, फकरुद्दीन कोटिया, मिस्टर दिल्ली अजय डेढा, रामनाथ पहलवान, मिस्टर यूपी आजाद, दादा धीरज, तिलक भाटी, ऋषि प्रधान, राजकुमार शर्मा, अनुराग गौतम, संजय भाटी, दिनेश एडवोकेट, कैफ कुरैशी, जावेद मलिक, संजय भाटी एडवोकेट, ऋषि भाटी, संजीव ठकराल, विकास जादोन, समीर भाटिया, सोनू मुस्तुफा सिद्दीकी, साबिर अब्बासी, फिरोज मलिक आदि के साथ सेकड़ो गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी रही, युवाओ की बड़ी संख्या में आवाजाही लगी रही, काफी युवाओ ने जिम की सदस्यता ग्रहण की, सभी ने एयरकंडीशन आधुनिक जिम की प्रसंसा की।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours