


ग्रेटर नोएडा: आज दिनांक 8 सितंबर 2018 को भारतीय जनता युवा मोर्चा गौतम बुद्ध नगर के तत्वाधान में वीरांगना प्रशिक्षण अभियान का आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित अल्फा प्रथम सामुदायिक भवन में किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न स्कूल से आयी छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर, प्रशिक्षित लोगों के द्वारा सिखाए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा श्रीमती गुंजा सिंह ने कहा कि आज समाज में बेटियों का दर्जा बेटों के ही समान है और समाज को इस मानसिकता से ऊपर उठकर कि बेटियां अभिशाप है इससे बाहर निकलना होगा, बेटियों के उत्थान के लिए लगातार कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा श्री प्रवीण चौहान ने कहा कि भारत सरकार और भारतीय जनता पार्टी द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिससे महिलाओं को स्वाभिमानी, स्वावलंबी और मजबूत बनाने में सहायता प्रदान की जा सके। इस कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने कहा की इस प्रकार के कार्यक्रमों की नित्य रूप से मासिक स्तर पर आयोजन की आवश्यकता है। जिससे समाज में हर वर्ग तक इस कार्यक्रम को पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर कार्यक्रम के जिला संयोजक अन्नू पंडित ने कहा कि मौजूदा समय एवं आगे आने वाला युग नारी प्रधान युग है, नारी का सम्मान हमारी संस्कृति की पहचान है। नारी सशक्तिकरण के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम की बहुत आवश्यकता है। भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष यदुवंशी द्वारा प्रदेश में इस प्रकार के कार्यक्रम चलाने के लिए समस्त प्रदेशवासी आपका हार्दिक धन्यवाद करते हैं। कार्यक्रम का धन्यवाद कार्यक्रम के संयोजक अनु पंडित के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से एडवोकेट नीरज शर्मा, बहन वीना शुक्ला, जितेंद्र भाटी जी, अन्नू कटारिया, श्रीचंद सैन, मेघराज भाटी, अंकित चौहान, समीर भाटिया, सतीश गोयल, महेश शर्मा, राहुल पंडित, मोनू गर्ग, संदीप गोयल, रजनी तोमर, राजबाला चौधरी, गीता सागर, ऊषा वत्स, निर्मला शर्मा, पवन मिश्रा, ब्रजेश ठाकुर, राकेश शर्मा, अखिलेश नागर, सोहित शर्मा, मोरध्वज शर्मा आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours