ग्रेटर नोएडा: आज संयुक्त किसान अधिकार आंदोलन के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने डीएम ऑफिस कलेक्ट्रेट सूरजपुर पर धरना प्रदर्शन विशाल पंचायत का आयोजन किया, सभा की अध्यक्षता दीपचंद खारी एवं संचालन हरेंद्र खारी ने किया जिसमें सेकड़ो की संख्या में किसान मजदूर व युवा माताएं उपस्थित रही, जिसमें जिला अधिकारी श्री बी एन सिंह ने कहा कि 28 अगस्त 2018 को किसानों को वार्ता के लिए बुलाया गया है किसानों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को वार्ता के लिए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचेगा, इस पर किसानों ने कहा कि अगर वार्ता विफल होती है तो आंदोलन जारी रहेगा रोजगार की मांग को लेकर सैमसंग कंपनी के बहार धरना प्रदर्शन कर स्थानीय युवाओ को नोकरी की मांग कर रहे 49 प्रदर्शनकारियों को 21 अगस्त को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया था, प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र की जनता के पुरजोर विरोध के बाद जेल में बंद प्रदर्शकारियों की बिना शर्त रिहाई की मांग की थी, बहुजन समाज पार्टी से वीरेंद्र सिंह डाढ़ा ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर बिना शर्त रिहाई करने की मांग की, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह भाटी ने गिरफ्तारी को तानाशाही भरा फैसला बताया जल्दी रिहा न करने पर जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह गुड्डू ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से भट्टा पारसौल किसान आंदोलन की तरह तुरंत हस्तक्षेप की मांग की, जनपद में गिरफ्तारी के बाद सियासी पारा चढ़ गया था, हर तरफ आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी की ही चर्चा थी, 26 अगस्त देर रात उन्हें रिहा कर दिया गया जिसमें मुख्य रूप से एडवोकेट रविन्द्र भाटी प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर परिषद, राजू भाटी पाली, अशोक कमांडो, डॉ रूपेश वर्मा, मनोज भाटी डाढा, भगत सिंह प्रधान, प्रमोद बॉस, राजेश भाटी, मनोज भाटी एडवोकेट, सुंदर भाटी, गंगेश्वर दत्त शर्मा, चमन सिंह भाटी, ओमकार मुखिया, ब्रजवीर सिंह, गजराज सिंह, ओम प्रकाश देवेंद्र मुखिया, एडवोकेट विनोद भाटी श्योराजपुर, अनिल भाटी, धर्मवीर कसाना, दिनेश भाटी, अजब सिंह, रूप सिंह भाटी श्योराजपुर, योगेश कुमार, संदीप भाटी थाप खेड़ा, ओमवीर नागर सैनी, बिजेंदर सुनपुरा, एडवोकेट अक्षय नागर सादुल्लापुर, सेवाराम नागर जलालपुर, अवनीश कसाना, जितेंद्र कसाना सुनपुरा, सत्य प्रकाश, बृजेश कालू पहलवान सुनपुरा, संजय डाहलिया, विनोद यादव इटेडा, हरेंद्र मुखिया, जगबीर नंबरदार, रोहित बैसोया, निरंकार प्रधान, रणपाल विपिन भाटी शाहदरा, अजीत पाल भाटी, सचिन भाटी श्योराजपुर, विकास भाटी पल्ला, भूपेंद्र चौधरी, मोहित नागर, जितेंद्र नागर, लोकेश कोली डाढा आदि सभी आंदोलनकारियों के रिहा होने पर सेकड़ो व्यक्तियों की मौजूदगी रही लुकसर जेल के बाहर आने पर जेल जाने वाले क्रांतिकारियों का फूल माला, पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया, एडवोकेट रविंद्र भाटी ने कहा गौतम बुद्ध नगर जनपद में जितनी भी औद्योगिक इकाई लगी हुई है उन में पॉलिसी बनाकर हमारे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता के आधार पर 50 प्रतिशत नोकरी देने का प्रावधान बनना चाहिए अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो आंदोलन बड़ा रूप लेगा युवाओं के हक के लिए सारा क्षेत्र लड़ाई लड़ने को तैयार है गौतम बुद्ध नगर जिले के किसानों और गरीबों का लंबे समय से शोषण होता रहा है जो अब बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा हमारे यहां हो रही लूट बंदरबांट या तो यह भ्रष्ट अधिकारी बंद कर दे यहां जिला छोड़कर चले जाएं हमारे क्षेत्र का किसान नौजवान जाग चुका है अब केवल और केवल क्षेत्र की विकास की बात होगी युवाओं के हक की बात होगी, किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रूपेश वर्मा ने कहा स्थानीय युवको के लिए कंपनियों में 50 प्रतिशत आरक्षण अनिवार्य रूप से होना चाहिए, गुर्जर परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज डाढ़ा ने कहा कि हम अपना हक लेकर रहेंगे सैमसंग कंपनी के लिए अन्य राज्यो में भर्ती चल रही है और यहाँ के योग्य युवाओ को भी रोजगार नही दिया जा रहा है, आलोक नागर ने कहा कि किसानों की जमीन अधिग्रहण करते समय बड़े बड़े वादे किये जाते हैं और जरूरत पड़ने पर पढ़े लिखे योग्य युवाओ को न नोकरी दी जाती है और न ही किसानों की पीड़ा सुनी जाती है यह भेदभाव अब बिलकुल नही सहेंगे, किसान नेता सुनील फौजी ने कहा कि अगर कल हमारे 49 क्रांतिकारी साथियों की रिहाई नहीं की जाती तो आज हम लोग 200 की संख्या में गिरफ्तारी देने के लिए इकट्ठा हुए थे इससे घबराकर प्रशासन ने हमारे क्रांतिकारी साथियों की बिना शर्त रिहाई मंजूर कर दी और जिला अधिकारी बीएन सिंह से सैमसंग कंपनी के मामले में वार्ता कराई जाएगी इस मौके पर एडवोकेट रविंद्र भाटी गुर्जर परिषद, महेश भाटी तिलपता, मनोज डाढा, राजू पाली, महेंद्र पहलवान, सुनील फौजी, जगबीर नंबरदार, योगेंद्र चेयरमैन, भूपेंद्र चौधरी, दीपचंद नेताजी, अमित पहलवान, आलोक नागर, रघूदेव सुभाष कसाना सुंदर भाटी, एडवोकेट देवेंद्र भाटी भोगपुर, रण सिंह भाटी, परमेंद्र भाटी एडवोकेट, राजेंद्र नागर एडवोकेट, धर्मपाल प्रधान, अशोक कमांडो, मुनेंद्र बीडीसी, सत्येंद्र तोंगड, कपिल नागर, जतन सिंह भाटी, नरेंद्र प्रधान जोनसमाना, चावला प्रधान, सलमू सैफी, गजराज नागर, सेंकी भाटी चिटेहरा, कुलदीप, कपिल नागर, ब्रहमपाल सूबेदार, ओमबीर आर्य एडवोकेट, जय शर्मा, विनोद प्रधान, रणवीर मास्टर, अजब सिंह, यतेंद्र, रोहित रिंकू मायेचा, उमेश पंडित, चमन खैरपुर, तेजवीर नागर, अनीश अरविंद नागर, लोकेश भाटी आदि सेकड़ो व्यक्तियों की उपस्थित रही|
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours