ग्रेटर नोएडा: हज़रत कुतबुल मशाइख़ आशिके ख़्वाजगान अलहाज़ मौलाना मुहम्मद लुत्फुल्लाह शाह चिश्ती निजाम़ी के 74 वाँ सालाना उर्स मुकद्दस का दुसरा दिन, दुसरे दिन मुख्य अतिथी रहे मोविन तंवर (पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौतमबुद्ध नगर) दिनाँक 27 अगस्त रात 9 बजे लंगर (विशाल भंडारा) तकशीम किया गया रात 10 बजे मिलाद व महफिले ए कव्वाली का प्रोग्राम सुबह चार बजे तक चला कव्वाली सुनकर झुमे हजारों लोग, 27 अगस्त रात मे हजरत लुत्फुल्लाह शाह़ का उर्स बहुत धुमधाम से मनाया उर्स मे शिरकत करने हिन्दुस्तान की मशहूर कव्वाल पार्टीया आई, दूसरे दिन मुख्य कव्वाल पार्टी रही दानिश मोनीश साबरी (शागिर्द मरहुम अज़ीज मियां कव्वाल) "आँख गुलाबी सल्लेअल्लाहा की, मस्त नज़र हे, अल्लाह ही जाने कोन बशर हे" कलाम पर दानिश मौनिश ने खुब वाह वाहाई लूटी, 26 अगस्त से चल रहे प्रोग्राम में 28 अगस्त सुबह 10 बजे हज़रत कुतबुल मशाइख़ आशिके ख़्वाजगान अलहाज़ मौलाना मुहम्मद लुत्फुल्लाह शाह चिश्ती निजाम़ी कुलशरीफ मनाया जायेगा, जिसमे आसपास व दूर दराज से हजारो लोगो की शामिल होने की उम्मीद हे प्रोग्राम की निजामत़ मौलाना मोहिउद्दीन अशरफी ने की, इस मौके पर सज्जादानशीन फजलू रहमान लुत्फी चिश्ती निजाम़ी, मौलाना मोहिउद्दीन अशरफी, सईद साबरी, डा• रहमत अली, नासिर हुसैन अब्बासी युवा समाजसेवी, मनोज त्यागी, महिपाल गर्ग चैयरमेन, अतीक लुत्फी, शौएब लुत्फी, नाजि़म खान, वारस अली (बसपा नेता) राईन, गोल्डी लुत्फी, स्वालीन अब्बासी, राशिद अब्बासी, सुफी इस्लाम, कासिम अंसारी, शाकिर पुसी, आरिफ मलिक, भुरा कुरैशी, मुस्तकिम मलिक, निसार भुर्जी, अकरम सैफी, साजिद इदरीसी, मुन्ना राईन, अमन मलिक आदि लोग मोजूद रहे|
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours