Home
अपराध
NOIDA TIMES: कलोंदा गाँव में अल्पसंख्यक समुदाय के दो गुटों में हुए झगड़े में गंभीर रूप से घायल युवक चौधरी रिजवान की हॉस्पिटल में मौत हो गई है

ग्रेटर नोएडा: बुद्धवार को दिन निकलते ही जारचा कोतवाली क्षेत्र के गाँव कलोंदा मे अल्पसंख्यक समुदाय के दो गुटों में जमकर झगड़ा हुआ, दस से ज्यादा लोग घायल हुए एक युवक चौधरी रिजवान के सिर में गोली लगी, गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के एक नामी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, घायल युवक को बचाने का भरकस प्रयास किया गया डॉक्टरो की टीम द्वारा लेकिन बुद्धवार में ही देर रात घायल युवक रिजवान को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया, रिजवान के पिता भूरा ने बताया की शनिवार 25 अगस्त को ही जारचा कोतवाली में शिकायत दी थी लेकिन कार्यवाही नही हुई अगर पुलिस कार्यवाही कर देती तो बुद्धवार को कलोंदा में यह घटना नही होती, जारचा कोतवाली के एसएचओ केके राणा ने बताया कि दोनों पक्षों में पुराना विवाद है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, मृतक युवक रिजवान के पक्ष से इंतज़ार ने दूसरे पक्ष के 11 लोगों वकील, अब्बास, जब्बार, रहीश, शाहरुख, खालिद, शरीफ, जाबिद, आजाद, इशरार और शकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है, पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है, कलोंदा गाँव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours