जेवर: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में ऐसा लग रहा है कि चुनावी बिगुल बज चुका है, जेवर के झुप्पा कला गाँव में एक विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का उद्धघाटन किया, उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए शानदार खेल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी, खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल ही हम सभी को जीतने के लिए प्रेरित करता है सभी युवा खिलाड़ियों को आगे बढाने के लिए सदैव तत्पर रहता हूँ, इस के साथ साथ पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती के शासनकाल में क्षेत्र में किये गए विकास कार्यो को गिनाया ओर बहन जी के शासनकाल की कानून व्यवस्था व खुशहाली याद दिलाने के साथ साथ आज के दौर में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर तंज कसते हुए बढ़ती बेरोजगारी को रोकने में विफलता पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ जुमलेबाजी से देश नही चल सकता है, देश को चलाने के लिए हर हाथ को काम देना होगा, देश व हर एक राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था देने के लिए काम करने की जरूरत है, आज गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के युवा जागरूक हो रहे है और बसपा पार्टी को बड़े पैमाने पर समर्थन कर रहे है, टूर्नामेंट के उद्धघाटन के बाद आस पास के पांच गाँवो का जमीनी स्तर पर दौर कर क्षेत्रवासियों से मुलाकात की, इस मौके पर गजब सिंह प्रधान, अशोक प्रधान, ज्ञानी प्रधान, सतीश कनारसी, लाला फौजी, सुबोध नागर, लीला नागर, आनन्द भाटी, सुन्दर चन्देल, हरवीर कसाना, सतीश शर्मा, डा. चन्द्रवीर तेवतिया, यूसुफ मलिक, सद्दाम मेवाती, पवन नागर, नरेन्द्र बैसला, रननी बैसला आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours