Home
गाजियाबाद
NOIDA TIMES: गाज़ियाबाद एम• एम• एच• कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज के मैन गेट की तालाबंदी, आगे पढ़िए आखिर क्यो मजबूर होना पड़ा तालाबंदी के लिए...

गाज़ियाबाद: (नोएडा टाइम्स, गाजियाबद ब्यूरो चीफ जावेद मलीक) एम• एम• एच• कॉलेज प्राचार्य के तानाशाही व्यवहार के चलते आज कॉलेज के सेकड़ो छात्र छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य गेट को बंद कर दिया, समाजवादी छात्र सभा के वरिष्ठ नेता विपिन नागर ने बताया कि सत्र शुरू हुए एक महीना बीत जाने के बावजुद भी अभी तक क्लासेज शुरू नही हो पाए है कॉलेज के प्राचार्य को बार बार ज्ञापन देने के बावजूद भी प्राचार्य हर बात को अनसुनी कर देते है और छात्रों के साथ गलत व्यवहार करते है छात्र अपनी समस्याओं को लेकर प्राचार्य के पास जाते है तो प्राचार्य छात्रों को धमका के भगा देने का काम करते हैं छात्रों की बातों को सुना तक नहीं जाता है इसी से तंग होकर आज छात्र उग्र हो गए और कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी की और कॉलेज के मुख्य गेट पे ही रुके रहे, कॉलेज प्रशाशन ने छात्रों की नारेबाजी के बाद कॉलेज प्रशाशन ने पुलिस को बुला लिया जिसके बाद छात्रों की तीखी बहस भी हुई लेकिन कॉलेज प्राचार्य ने अपना अड़ियल रवैय्या को ना छोड़ते हुए तानाशाही अपनाते हुए छात्रों की बात तक नही सुनने आये। गेट बंद होने की वजह से अध्यापकों और छात्रों के बीच बहस हुई लेकिन छात्रों ने अध्यापकों को भी बाहर नही जाने दिया लेकिन अध्यापक पिछले गेट से निकल गए इसके बाद छात्रों ने कॉलेज के गेट को खोल दिया और चेतवानी दी की आने वाले दिनो में बड़ा आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पे छात्र संघ चुनावों के लिए अध्यक्ष पद की तैयारी कर रहे विकास भाटी डाबरा, सुमित खारी, विजय नागर, अवदेश कुमार, साहिल, मोहित चौधरी, सोनू भाटी, रोहित भाटी, अजय नागर, रवि कुमार, रजनीश रॉय, मनोज नागर, तुषार कंडवाल, रोहित सैनी, अकिंत शर्मा, प्रशांत राणा, शाहरुख खान, तनुज जैन, कृष्ण शर्मा आदि बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे
Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours