ग्रेटर नोएडा: आज दिनांक 30/8/2018 को किसान कामगार मोर्चा संगठन के युवा जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी व जिते सुनपुरा के नेतृत्व में जन जागरण अभियान करते हुए जेवर ब्लॉक के गाँव नगला कचन, नगला चादन, फ़लेदा आदि गावो मे जाकर लोगो को जागरुक किया इस दौरान युवा जिला अध्यक्ष अरविन्द सेक्रेटरी ने बताया की आज युवा बड़ी संख्या में बेरोजगार है युवा शिक्षित भी है पर रोजगार नहीं है यहा के स्थानीय लोगों को लोकल कहकर कंपनी व फैक्टरी में रोजगार नहीं मिल रहा है, किसान कामगार मोर्चा संगठन युवाओं को कंपनी व फैक्ट्रियों में उनका हक दिलाने के लिए आने वाली 20 सितंबर को नॉएडा की सैमसंग कंपनी पर होने वाली महापंचायत को लेकर लोगों को जागरुक किया इस दौरान गावो के लोगों ने कंपनी पर पहुंच कर युवाओं को उनका हक दिलाने के युवाओं की लड़ाई को लड़ने के लिए लिए पूर्ण आश्वासन दिया इस मौके पर ओमपाल तालान, चंद्रवीर तेवतिया, नीरज नागर, जिते सुनपुरा, रोहतास भाटी, अरविन्द सेक्रेटरी, सतीश कनारसी, ठाकुर मंगल सिंह, अकित भाटी, सुशील नागर, वकील खान, बाबूलाल आदि लोग मौजूद रहे

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours