ग्रेटर नोएडा: कासना कोतवाली क्षेत्र में देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया, बदमाशों की गोली लगने से एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है, सभी घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है और फरार बदमाश की तलाश में ऑपरेशन चलाकर अपराधियों की तलाश की जा रही है घायल बदमाशों से पुलिस ने कई अवैध हथियार के साथ साथ लूटी हुई स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की है, पकड़े गए बदमाश एक सेक्टर में पॉश कॉलोनी में एक पी•जी• में रहा करते थे, उत्तर प्रदेश में चल रहे ऑपरेशन क्लीन का असर जनपद में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है जिसके चलते पुलिस बदमाशों पर यमराज बनकर टूट रही है और एक के बाद एक मुठभेड़ के बाद बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है।
कासना कोतवाली क्षेत्र के एटीएस गोल चक्कर के पास पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस को देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो कर जमीन पर गिर गए अपने साथी को घायल देख बदमाशों का तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए फरार हो गया बदमाश की गोली लगने से एक पुलिसकर्मी घायल, जनपद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां घायल पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है, पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम राजा व हिमांशु बताया, गौतमबुद्ध नगर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने बताया की घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से लूटी हुई स्वीफ्ट डिजायर कार के साथ साथ अवैध हथियार भी बरामद की है पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के बाकी साथियों की तलाश में जुटी हुई है साथ ही फरार हुए बदमाश की कॉम्बिग आपरेशन चलाकर तलाश कर रही है पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए बदमाश ग्रेटर नोएडा के पॉश कॉलोनी में पी•जी• में रहा करते थे पुलिस में पी•जी• पर भी छापा मारकर पकड़े गए बदमाश के एक साथी को हिरासत में लिया है साथ ही पी•जी• से भी अवैध हथियार बरामद किए हैं पुलिस पकड़े गए बदमाशों के साथियों का पता लगाने में लगी हुई है, घायल बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी करने में जुटी हुई है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours