आज दिनाँक 20 अगस्त 2018 को दादरी में धूम मानिकपुर बिजली घर पर बिजली विभाग मेरठ मंडल सी•ए• अशोक कुमार सिंह के साथ व्यपारी बंधुओ की मीटिंग हुई, अधिकारी के सामने दादरी में विधुत आपूर्ति में अघोषित कटौती, रोजाना होने वाले लोकल फॉल्ट, आदि को बहुत ढंग से बताया मनोज गोयल वरिष्ठ व्यपारी नेता आदि ने, इस मौके पर इकलाख अब्बासी, संजय गोयल, नरेश अग्रवाल, विवेक गोयल, मोनू कुमार, जावेद मलिक पार्षदपति, हारून सैफी, इरशाद त्यागी, सोनू मुस्तुफा सिद्दीकी आदि व्यक्तियों की मौजूदगी रही, मेरठ मंडल सी•ए• अशोक कुमार सिंह ने सभी की बात ध्यान से सुनने के बाद एक्सन दादरी, एसडीओ दादरी, आदि सभी को बिजली आपूर्ति सही करने, जर्जर लाइन बदलने, बिजली पोल पर लगे खराब बॉक्स बदलने, झुके हुए खम्बो को बदलने के लिए कहा, उपभोक्ताओं से अच्छा व्यवहार करने के लिए कहा, फॉल्ट ठीक करने के नाम पर अवैध वसूली रोकने के लिए कहा, लोकल फॉल्ट रोकने के लिए विशेष तौर काम करने के लिए कहा, बहुत जल्दी बिजली के जर्जर तार बदलने के लिए कहा, हर महीने तीसरे सोमवार को यह मीटिंग बुलाई जायेगी।
Home
Unlabelled
नोएडा टाइम्स: दादरी में विधुत आपूर्ति में सुधार के लिए व्यपारी वर्ग व बिजली विभाग के अधिकारियों की मीटिंग हुई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours