ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने जनपद के सभी कोतवाल और सीओ आदि से ट्विटर अकाउंट हैंडल करने के लिए कहा है, ताकि जनता को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े, एसएसपी दफ्तर से एक लिस्ट जारी हुई है जिसमें जनपद के सभी कोतवालों, सर्किल ऑफिसर, सीओ ,एसपी देहात एसपी क्राइम, एसपी यातायात के ट्विटर हैंडल करने की लिस्ट जारी की है, वही इस कड़ी में सभी के नंबर भी इस लिस्ट में जारी किए गए हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए जनता से पुलिस का सीधा संवाद होता रहे, इसके चलते एसएसपी ने ट्विटर हैंडल करने के आदेश दिए हैं, एसएसपी ने बताया कि पीड़ित पुलिस से घर बैठे भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, और तत्काल उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश का हाईटेक सिटी कहां जाने वाला शहर नोएडा राजधानी दिल्ली सटा हुआ है, सोशल मीडिया भी बहुत चलन में है, अगर कोई जनता का व्यक्ति अपनी समस्या ट्विटर के माध्यम से घर बैठे किसी कोतवाली में शिकायत करता है, तो उसकी शिकायत पर तत्काल अमल किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी, पुलिस प्रशासन के लिए झूठी शिकायते भी सिरदर्द बनी रहती है, आम जनता की पहुंच आला अधिकारियों तक बनी है, पुलिस प्रशासन की कार्यशैली में बहुत बदलाव आया है पिछले कुछ वर्षों में, ट्वीटर पर @sho dankor आदि जिस कोतवाली में शिकायत दर्ज करानी हो उस कोतवाली क्षेत्र का नाम लिखकर ट्वीट कर सकते हैं, आम जनता ने इस कदम की सराहना की है।
Home
Unlabelled
NOIDA TIMES: सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई नोएडा पुलिस, अब घर बैठे किसी भी कोतवाली में ट्विटर पर भी कर सकते हैं शिकायत, होगी तुरंत कार्यवाही
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours