ग्रेटर नोएडा: आज दिनाक 10 अगस्त 2018 को ग्राम दादूपुर मे लोगो से जन सम्पर्क करते हुऐ गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह डाढ़ा और क्षेत्रवासियों की बाते सुनते हुऐ उसके बाद ग्राम बीरमपुर, साबोता, रबूपुरा, नगला शरीफ, नगला जहानु, गावो में लोगो बात की व उनके सुख दुख में भी शामिल हुऐ ओर ग्राम अलीपुरा में लग्न सगाई के कार्यक्रम में शामिल हुऐ इस दौरान गांव के बुजुर्गो ने वीरेन्द्र डाढ़ा को अपना आशिर्वाद देते हुऐ पूरा सहयोग करने की बात कही और युवाओं मे भी जोश देखने को मिला इस मौके पर,रविन्द्र नागर, फिरे नम्बरदार, फराहिम चौधरी, ठाकुर रामकुमार, शौकत अली, ठाकुर ओमप्रकाश प्रधान, परवेज़ मलिक, इरशाद सिद्दीकी, यूसुफ मलिक, बलवीर आजाद, जोगिंद्र, साजिद, राकेश भाटी अलीपुर, प्रताप फोजी, सुन्दर चन्देल, प्रवीण शर्मा, चंद्रवीर तेवतिया, हरवीर रामपुर, रवि भाटी आदि लोग मौजूद रहे।
ग्रेटर नोएडा: आज दिनाक 10 अगस्त 2018 को ग्राम दादूपुर मे लोगो से जन सम्पर्क करते हुऐ गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह डाढ़ा और क्षेत्रवासियों की बाते सुनते हुऐ उसके बाद ग्राम बीरमपुर, साबोता, रबूपुरा, नगला शरीफ, नगला जहानु, गावो में लोगो बात की व उनके सुख दुख में भी शामिल हुऐ ओर ग्राम अलीपुरा में लग्न सगाई के कार्यक्रम में शामिल हुऐ इस दौरान गांव के बुजुर्गो ने वीरेन्द्र डाढ़ा को अपना आशिर्वाद देते हुऐ पूरा सहयोग करने की बात कही और युवाओं मे भी जोश देखने को मिला इस मौके पर,रविन्द्र नागर, फिरे नम्बरदार, फराहिम चौधरी, ठाकुर रामकुमार, शौकत अली, ठाकुर ओमप्रकाश प्रधान, परवेज़ मलिक, इरशाद सिद्दीकी, यूसुफ मलिक, बलवीर आजाद, जोगिंद्र, साजिद, राकेश भाटी अलीपुर, प्रताप फोजी, सुन्दर चन्देल, प्रवीण शर्मा, चंद्रवीर तेवतिया, हरवीर रामपुर, रवि भाटी आदि लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours