उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में गुरुवार को प्रदेश प्रवक्ताओं के लिए हुई लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में नकल करने का मामला सामने आया है. नकल की बात पर राज बब्बर का कहना है कि इस पूरे टेस्ट को कांग्रेस में बड़े उत्साह से लिया गया है और कई ऐसे लोग जो टेस्ट में शामिल नहीं हुए उनके लिए रीटेस्ट होगा. कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर का कहना है कि इस रीटेस्ट के बाद ये सारी कापियां हाईकमान को भेजी जाएंगी और फिर टेस्ट के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

दरअसल प्रवक्ताओं की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी और उनकी टीम ने करीब 70 लोगों से यह परीक्षा ली. लेकिन अचानक इन अभ्यर्थियों को चौदह सवालों की एक बुकलेट थमा दी गई. जिसे देखकर कांग्रेस नेताओं के हाथ पांव फूल गए. ये सवाल प्रदेश के बारे में थे. मसलन यूपी में कितने मंडल हैं, कितनी लोकसभा सीटें हैं. पिछले चुनावों का चुनाव प्रतिशत, लेकिन कई लोग इन सवालों का जवाब नहीं दे पाए.

इस पूरी बुकलेट को भरने के लिए कई लोगों को एक दूसरे का तो कुछ को गूगल का सहारा लेना पड़ा. उधर इस पूरे घटनाक्रम पर हमने अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि ये वो सवाल थे जिनपर आमतौर पर कोई ध्यान नहीं देता. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, इनमें से कई सवालों के जवाब तो उन्हें भी नहीं आते थे. नकल की बात पर राज बब्बर का कहना है कि इस पूरे टेस्ट को कांग्रेस में बड़े उत्साह से लिया गया है और कई ऐसे लेग जो टेस्ट में शामिल नहीं हुए उनके लिए रीटेस्ट होगा. कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर का कहना है कि इस रीटेस्ट के बाद ये सारे कागज हाईकमान को भेजे जाएंगे और फिर टेस्ट के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

गौरतलब है कि 20 जून को प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने यूपी के मीडिया विभाग समेत अन्य विभागों को भंग कर दिया था. नए प्रवक्ताओं की तैनाती के लिए ही परीक्षा आयोजित की गई थी. राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी और नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर रोहन गुप्ता दिल्ली से प्रश्नपत्र लेकर आए थे.

 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours