इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में शुक्रवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने साथ मिलकर केक काटकर रामगोपाल का जन्मदिन मनाया. ऐसे में सूबे के सबसे बड़े सियासी परिवार में आईं दूरियां खत्म होते हुए नजर आ रही हैं.

दरअसल, इटावा शहर के एक होटल में शुक्रवार को पूर्व मंत्री सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने खुद अपने बड़े भाई व सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव का जन्मदिन समारोह आयोजित किया और शिवपाल ने रामगोपाल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

इस मौके पर दोनों भाई रामगोपाल यादव व शिवपाल यादव ने मिलकर केक काटा और एक दूसरे को केक खिलाकर एक लंबे समय से आपस में चले आ रहे मनमुटाव को भी दूर किया. साथ ही पार्टी को यह संदेश दे दिया कि अब हम सब एक हैं.

इस मौके पर शिवपाल ने कहा कि अब पार्टी और परिवार में कोई झगड़ा नहीं है. उन्होंने अपने बड़े भाई रामगोपाल यादव को जन्मदिन की बधाई भी दी. पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि देश में आजकल अघोषित इमरजेंसी का माहौल है. सूबे में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. बीजेपी सरकार में जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हम सब लोग सब मिलकर देश में लगी अघोषित इमरजेंसी से लड़ने का काम करेंगे.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours