समाजवादी पार्टी के महराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर कांग्रेस के समर्थन में कर्नाटक में चुनाव प्रचार न करने की अपील की है. साथ ही लिखा है कि अगर कांग्रेस से किसी भी तरह का गठबंधन होता है तो महराष्ट्र में होने वाले आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वे सपा के खिलाफ बगावत करेंगे.

पत्र में अबू आजमी ने कांग्रेस को एक धोखेबाज़ पार्टी करार दिया है. उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र में पिछले चुनावो में समजवादी पार्टी के साथ धोखा किया था. कांग्रेस अवसरवादी और नरम हिंदुत्ववादी पार्टी है. लिहाजा कांग्रेस से आने वाले चुनावो में गठबंधन नहीं कर सकते. अगर कांग्रेस से गठबंधन हुआ तो महारष्ट्र में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावो में मुझे पार्टी के फैसले के खिलाफ बगावत पर उतरना होगा.

गौरतलब है कि अखिलेश यादव कर्नाटक चुनाव में सपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने जाएंगे. अखिलेश यादव का चुनावी कार्यक्रम एक-दो दिन में तय हो जाएगा. यह जानकारी सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने दी. उन्होंने कहा कि फ़िलहाल अखिलेश पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे. कांग्रेस के समर्थन में प्रचार करने पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है.

इससे पहले सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी कांग्रेस के साथ गठबंधन पर सवाल उठा चुके हैं. मंगलवार को उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की हैसियत दो सीटों की भी नहीं है. कांग्रेस को सपा-बसपा गठबंधन में नहीं शामिल किया जाना चाहिए. सपा और बसपा के गठबंधन का मुलायम ने समर्थन किया है. उनका कहना है कि अगर दोनों दल ईमानदार रहे तो दिल्ली की राह आसान नहीं है.


गौरतलब है कि प्रदेश की राजनीति में सपा और बसपा का गठबंधन तय माना जा रहा है. गोरखपुर और फूलपुर के लोकसभा उपचुनावों में दोनों ही दलों ने इसे सफलतापूर्वक अजमाया भी है. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि सपा और बसपा गठबंधन में कांग्रेस शामिल होगी की नहीं. लेकिन मुलायम सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस को गठबंधन में नहीं लिया जाना चाहिए.

बताते चलें 2017 के विधानसभा चुनाव में भी मुलायम कांग्रेस से गठबंधन के पक्ष में नहीं थे. लेकिन अखिलेश यादव ने कांग्रेस से गठबंधन कर चुनाव लड़ा और परिणाम निराशाजनक ही रहे.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours