टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी और बिग बॉस-11 के फाइनलिस्ट विकास गुप्ता ने सोशल मीडिया पर प्रत्युषा बनर्जी को याद करते हुए काफी भावुक पोस्ट लिखी हैं. दो साल पहले आज ही के दिन प्रत्युषा बनर्जी की मौत का मामला सामने आया था. प्रत्युषा बनर्जी टीवी सीरियल बालिका वधू से चर्चा में आई थीं. दो साल पहले अचानक आई उनकी मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया था.
अब तक उनकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है. उन्हें याद करते हुए टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी ने सोशल मीडिया पर लिखा है- दो साल हो गए, लेकिन अब तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है. हंसो मत. मैं अब भी हार नहीं मान रही हूं. तुम्हारे माता-पिता बहुत परेशान हैं, लेकिन मुझे देश की न्यायिक व्यवस्था में पूरा भरोसा है. ऐसे ही बोलते हैं ना? आगे काम्या ने लिखा है कि अपनी जिंदगी की परवाह करो, क्योंकि आपकी जान की यहां कोई कीमत नहीं है. लोग आपको भूल जाते हैं और आगे बढ़ जाते हैं.
काम्या ने लिखा है कि सिर्फ RIP ना लिखें, अगर कुछ करना है, तो इतना करो कि प्यार में अंधे मत हो जाए, अपने आप का साथ मत छोड़ो. लड़ो. घरेलू हिंस छोड़ दो.
सिर्फ काम्या ही नहीं विकास गुप्ता की पोस्ट भी काफी भावकु करने वाली है. उन्होंने लिखा- आज के दिन मैंने उस इंसान को खो दिया था, जिसे मैं बहुत पसंद करता था. दो साल हो गए. लोग भूल जाते हैं, क्योंकि जिंदगी आगे बढ़ जाती है. हम सब आगे बढ़ जाते हैं. तुम्हारी मौत ने जिदंगी की अहमियत सिखाई. RIP
बता दें कि प्रत्युषा बनर्जी की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है. इस मामले में उनके ब़ॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह का नाम भी सामने आ चुका है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours