उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बयान के खिलाफ समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को उनके सरकारी आवास पर टमाटर और अंडे फेंकते हुए नेम प्लेट उखाड़ कर तोड़ दी थी. इस मामले में पुलिस ने रविवार को लखनऊ पुलिस ने अमित कुमार यादव और पर्मिल यादव को गिरफ्तार किया है. घटना सामने आने के बाद हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया था. पुलिस के मुताबिक पूछताछ के बाद बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री के इस्तीफे की मांग की थी. समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने कहा था कि मंत्री का जाति विशेष पर किया गया बयान उनकी मानसिकता दिखाता है. उनकी मांग है कि ऐसे व्यक्ति को सरकार में नहीं रखना चाहिए.
गौरतलब है कि रविवार वाराणसी में शराबबंदी के समर्थन की मांग पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा था, 'शराब तो सब पीते हैं पर यादव और राजपूत सबसे ज्यादा पीते हैं.' उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, 'केवल शराब ही क्यों गांजा-चिलम, ताड़ी, तम्बाकू, चरस, अफ़ीम की पुड़िया और अहंकार के ख़िलाफ़ भी आंदोलन होने चाहिए. ये नशे भी तो आजकल ख़ूब चल रहे हैं. नशा लोग करते हैं, कोई जाति नहीं'.
हमेशा विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरने वाले राजभर ने बीते शुक्रवार को एक बार फिर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया था. उन्होंने एक बयान में कहा था कि लोगों ने मोदीजी को तब चुना जब उन्हें कांग्रेस से एक अच्छा विकल्प मिला. जनता कांग्रेस से खुश नहीं थी इसीलिए ये फैसला लिया.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours