यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं का इंतजार रविवार (29 अप्रैल) को खत्म हो जाएगा. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम रविवार दोपहर 12.30 बजे घोषित किया जाएगा. बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद् इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के नतीजे एक ही दिन जारी करने का फैसला किया है. इंटरमीडिएट का रिजल्ट दोपहर साढ़े बारह बजे, वहीं हाईस्कूल का डेढ़ बजे घोषित किया जाएगा. हर साल मेरिट लिस्ट पर उठने वाले सवालों और विवादों से बचने और रिजल्‍ट में ट्रांसपेरेंसी लाने के लिए बोर्ड ने फैसला लिया कि टॉप-20 छात्र-छात्राओं की आंसर सीट सार्वजनिक की जाएंगी. यूपी बोर्ड के मुख्यालय इलाहाबाद में बोर्ड के सभापति डॉ अवध नरेश शर्मा घोषित करेंगे.

25 वर्ष बाद अब फिर सभी की निगाहें रिजल्ट प्रतिशत पर टिकीं हैं. इसकी वजह ये है कि इस बार परीक्षा में नकल रोकने के कड़े इंतजाम किए गए थे. नकल कराने का गिरोह चलाने वालों को एसटीएफ ने हवालात जरूर पहुंचा दिया था. बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के इम्तिहान छोड़ने और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से रिजल्ट गिरने के कयास लगाए जा रहे हैं.

इस बार बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में 66 लाख 37 हजार 18 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. लेकिन बोर्ड परीक्षा में नकल को लेकर की गई सख्ती और परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के बाद 11 लाख 32 हजार से ज्यादा हाईस्कूल और इंटर के परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 6 फरवरी से 12 मार्च के बीच सम्पन्न हुई थी. जिसके बाद 17 मार्च से परीक्षाओं का मूल्यांकन भी रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिया गया.

ऐसे चेक करें रिजल्ट


रिजल्ट देखने के लिए यूपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in upresults.nic.in पर जाकर नतीजे देखे जा सकते हैं. वेबसाइट पर आपको UP Board Result 2018 Class 10 Result 2018 और UP Board Result 2018 Class 12 Result 2018 ऑप्शन नजर आएंगे. इन पर क्लिक करें. इस पर क्लिक कर अपना रोल नंबर डालें सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आप का रिजल्ट ओपन हो जाएगा. ऑनलाइन दिखने वाली मार्कशीट को आप डाउनलोड ऑप्शन को सिलेक्ट कर अपने पास सेव कर सकते हैं.

SMS के जरिए भी देख सकते हैं रिजल्ट
परीक्षा के नतीजे छात्र मैसेज के जरिए भी जान सकते हैं. इसके लिए एसएमएस ऑप्शन पर जाकर UP10<space>ROLLNUMBER टाइप करें और उसे 56263 पर भेजें. इसी तरह 12वीं का रिजल्ट जानने के लिए UP12<space>ROLLNUMBER टाइप कर उसे 56263 नंबर पर भेज दें.

 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours