शाहजहांपुर जिले के शालीमार मैरिजलॉन में शनिवार देर रात बारात में रोडलाइट लेकर चल रहा एक युवक की हर्ष फायरिंग में मौत हो गई. सद्दाम के सिर के पीछे से गोली लगी और ठोढ़ी के पास से निकल कर दूसरे युवक को जा लगी. घायल सद्दाम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जख्मी युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.

बता दें कि शालीमार मैरिज लॉन में बरेली से बारात आई थी. लड़की वाले सुभाषनगर के रहने वाले हैं. शाम को बारात चढ़ी. लोग नाच गा रहे थे. इसी दौरान बारात में शामिल किसी व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. शराब के नशे में धुत फायरिंग करने वाले का हाथ ऊपर न जाकर सीधा रह गया और तभी फायर हो गया. गोली रोडलाइट लेकर चल रहे शहबाजनगर निवासी सददाम के सिर में पीछे से घुसी और ठोढ़ी के पास होकर निकल गई.

सददाम रोड लाइट लेकर गिर पड़ा तो लोगों ने देखा उसके खून निकल रहा है, आगे दूसरा युवक जमीन पर खून से सना पड़ा था. पुलिस ने जख्मी युवक को शाहजहांपुर जिला अस्पताल भेजा, उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर पाई है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours