अनंतनाग कश्मीर के दक्षिण अनंतनाग के बिजबहेरा इलाके में आतंकियों के हमले में एक स्पेशल पुलिस ऑफीसर की मौत हो गई है. आतंकियों ने एसपीओ मुश्ताक अहमद शेख के घर में घुस कर उन पर हमला किया. इस हमले में उनकी पत्नी भी घायल हो गई है. यह घटना काटू गांव की है. हमले के बाद घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एसपीओ मुश्ताक को मृत घोषित कर दिया गया.

इधर, शोपियां के अहगाम इलाके में भी लगातार फायरिंग जारी है. यहां आतंकियों ने गश्‍ती दल पर हमला किया. इस पर सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने शोपियां जिले के अहगाम मे सेना के गश्ती दल पर गोलियां चलायीं. उन्होंने बताया कि सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की जिससे कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी हुयी. सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को घेर लिया और आतंवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है.

वहीं, कश्मीर के पुंछ इलाके में पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन किया है. पुंछ के केरनी, कसबा और शाहपुर इलाके फायरिंग से प्रभावित हैं. पाकिस्तान लगातार हैवी फायरिंग कर रहा है. भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है.

राजौरी में जवानों से मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर


राजौरी इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर किए गए हमले की जवाबी कार्रवाई में चार आतंकी मारे गए थे. सुंदरबनी इलाके में हुए इस एनकाउंटर में पहले दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था.




जम्मू- कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए. आतंकियों ने चार- पांच दिन पहले नियंत्रण रेखा के जरिये भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours