हेट स्टोरी 4 में हॉट अवतार में नज़र आने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला फिर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं. उनके नाम के फर्जी आधार कार्ड के ज़रिये एक पांच सितारा होटल में कमरा बुक किये जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उर्वशी रौतेला मंगलवार रात होटल में एक कार्यक्रम के लिए मौजूद थीं तभी किसी कर्मचारी द्वारा उनके नाम से कमरा बुक होने के संबंध में सूचित किया गया. उर्वशी ने इस बारे में अपने स्टाफ से पूछताछ के बाद ऐसी किसी बुकिंग से इनकार किया.
खोजबीन के बाद कहा जा रहा है कि कमरा बुक करने के लिए रौतेला के नाम के फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग किया गया है. पुलिस आगे जांच कर रही है और पुलिस के अनुसार फर्जी आधार कार्ड से होटल में ऑनलाइन कमरा बुक करने के सम्बन्ध में उर्वशी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच की जा रही है की बुकिंग कहाँ से करवाई गयी है. इसके लिए आईपी अड्रेस रेकॉर्ड की स्कैनिंग की जा रही है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours