बॉल टेंपरिंग केस में वॉर्नर, स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट को सजा मिलने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच लीमैन ने भी अपना पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है. लीमैन ने ऐलान किया कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में होने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट के बाद अपना पद छोड़ देंगे. आपको बता दें पहले बॉल टेंपरिंग मामले में डैरेन लीमेन को शक की निगाहों से देखा जा रहा था लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की जांच में वो पूरी तरह पाक-साफ पाए गए. ऐसा माना जा रहा है कि इस पूरे मामले के बाद डैरेन लीमैन काफी आहत हुए हैं, जिसके चलते उन्होंने अपना पद छोड़ने का फैसला किया है.
हालांकि डैरेन लीमैन ने कहा है कि ये पूरी तरह उनका निजी फैसला है. लीमैन ने कहा, 'मैंने अपने परिवार से बात की, उन्होंने भी इसमें सहमति जताई है.' इससे पहले बुधवार को लीमैन ने ऑस्ट्रेलिया फैंस से बॉल टेंपरिंग मामले में माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि टीम को मैदान के अंदर और बाहर अपने व्यवहार को बदलने की ज़रूरत है ताकि खोया हुआ सम्मान और भरोसा वापस पाया जा सके.
लीमैन ने कहा कि, "मैं ऑस्ट्रेलिया की जनता और क्रिकेट परिवार से माफी मांगना चाहता हूं. ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से जो शनिवार को किया गया वो मान्य नहीं है." दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बेनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़खानी का दोषी पाए जाने के बाद सीए ने स्मिथ और वॉर्नर पर 12 महीनों का बैन लगाया है जबकि बैनक्रॉफ्ट को नौ महीनों का बैन सौंपा है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours