मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गाजियाबाद में देश की सबसे बड़ी हिंडन एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया. लेकिन ट्विटर पर धन्यवाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को मिल रहा है. दरअसल ट्विटर पर #GhaziabadThanxAkhilesh ट्रेंड कर रहा है.
करीब 10.3 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटिड रोड को बनाने में 1147 करोड़ रुपये का खर्च है. इस एलिवेटेड रोड के निर्माण का काम अखिलेश सरकार में शुरू हुआ था. यही वजह थी कि सीएम योगी के उद्घाटन के बाद अखिलेश यादव ट्वीट कर उन पर तीखा तंज कसा. उन्होंने लिखा, “राम-राम जपना, पराया काम अपना.” इस ट्वीट के साथ अखिलेश ने 2016 में किए गए एक ट्वीट को भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि गाजियाबाद को जाम से मुक्ति मिलने वाली है.
अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद ही लोग उन्हें हैशटैग #GhaziabadThanxAkhilesh के साथ धन्यवाद देने लगे. समाजवादी पार्टी प्रवक्ता जूही सिंह ने ट्वीट कर लिखा चुटकी परेशान कर रही है.
एक और सपा नेता पंखुड़ी पाठक ने भी ट्वीट कर अखिलेश यादव को बधाई दी और कहा कि नोएडा के बाद गजियाबाद को भी एलिवेटेड रोड देकर हमारे शहरों को भी विश्वस्तरीय बनाने के लिए धन्यवाद.
पंखुड़ी पाठक ने एक और ट्वीट कर लिखा कि यह प्रोजेक्ट कई महीने पहले ही पूरा हो जाता लेकिन बाबाजी ने फीता काटने की क्रेडिट लेने के लिए इसमें देरी की.
एलिवेटेड रोड का उद्घाटन होते ही आज से दुपहिया और चार पहिया वाहन इस रोड पर दौड़ने लगे हैं. यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक बनी ये एलिवेटेड रोड करीब 10.30 किमी लंबी है. लोगों को इस रोड के खुलने का बेसब्री से इंतजार था. कहा जा रहा है कि इस एलिवेटेड रोड के खुलने से चंद मिनटों में ही यूपी गेट से राजनगर पहुंचा जा सकेगा.
देश का सबसे लंबी एलिवेटेड रोड
अखिलेश सरकार के दौरान नवंबर 2014 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था. 227 सिंगल पिलर्स पर छह लेन की 10.30 किलोमीटर लंबी इस रोड को बनने में तीन साल चार महीने से ज्यादा का वक्त लगा. जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में इस रोड पर कार और दुपहिया वाहन ही दौड़ेंगे.
इस एलिवेटेड रोड के खुलने से दिल्ली से मेरठ जाने वाले यात्रियों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा. इतना ही नहीं दिल्ली से मेरठ पहुंचने में वक्त भी कम लगेगा.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours