यूपी पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) की जूनियर इंजीनियर परीक्षा में हुई धांधली के पकड़े जाने के बाद होने वाली सभी परिक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. अवर अभियंता, सहायक समीक्षा अधिकारी, कार्यालय सहायक, अपर निजी सचिव पद की परीक्षाएं रद्द की गई हैं. इस मामले में विद्युत सेवा आयोग के अध्यक्ष और सचिव को निलंबित कर दिया गया है. परीक्षा कराने वाली एजेंसी एपटेक को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है. मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परीक्षा संचालन के सभी पैनलों को भी भंग कर दिया गया है.

12 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
यूपी एसटीएफ ने एसएससी ऑनलाइन परीक्षा में सॉल्वर गैंग के खुलासे के बाद यूपी पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) द्वारा आयोजित जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2018 में बड़ी धांधली का खुलासा करते हुए 12 लोगों गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने गिरफ्तार युवकों के पास से बड़ी संख्या में कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, और साढ़े सात लाख रुपये कैश बरामद किये हैं. पकड़ा गया गिरोह 14 लाख रुपये में परीक्षा पास कराने का ठेका लेता था.

ऑनलाइन कराया जाता था पेपर सॉल्व


एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि एमी एडमिन सॉफ्टवेर के जरिए सॉल्वर गैंग कंप्यूटर को रिमोट पर लेकर ऑनलाइन पेपर हल करवाता था. इसके अलावा गैंग के पास से कुछ मैन्युअल पेपर भी मिले हैं जो अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले उपलब्ध कराये जाते थे.

एसटीएफ जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा कराने वाली एजेंसी अप्टेक के कोह्क्ले दावों की भी जांच कर रही है, जिसका फायदा सॉल्वर गैंग ने उठाया. 11 फ़रवरी को आयोजित हुई परीक्षा में धांधली की लिखित शिकायत 26 हजार अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी थी.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours