Home
एनकाउंटर
गौतमबुद्ध नगर पुलिस
NOIDA TIMES: देश में पहली बार कुछ महीने पहले रामपुर में बलात्कार के आरोपी के एनकाउंटर के बाद आज नोएडा पुलिस की बलात्कारियों से सीधी मुठभेड़ हुई, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नोएडा पुलिस की जमकर सरहाना की

ग्रेटर नोएडा: आज दिनांक 19.11.2019 को लगभग 20: 00 बजे चुहड़पुर अंडरपास थाना बीटा 2 क्षेत्र में स्विफ्ट डिजायर कार नंबर HR 55 AG 3718 सवार दो बदमाश मोंटू एवं राजीव से थाना बीटा 2 पुलिस टीम से मुठभेड़ हुई है। दोनों बदमाश मौके पर घायल हुए है, उपरोक्त दोनो बदमाशो ने कल दिनांक 18.11.2019 को समय करीब 10:30 बजे जीरो पॉइन्ट से यमुना एक्सप्रेस वे पर करीब डेढ़ किलोमीटर आगे बायी तरफ उपरोक्त गाड़ी में एक लड़की से रेप किया था। रेप पीड़िता गुड़गांव से कश्मीरी गेट जाने के लिए उक्त ओला कैब में हाथ देकर बैठ गयी थी। परंतु अभियुक्तो द्वारा उसको यहा लाकर वारदात की गई। आज चेकिंग के दौरान उक्त गाड़ी के दिखाई देने पर एवम भगा कर ले जाने पर उनसे पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें दोनों अभियुक्त घायल हुए है। मुठभेड़ की खबर आने के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नोएडा पुलिस की जमकर सरहाना करते हुए कहा कि दुर्दांत अपराधियों व बलात्कारियों को कड़ा संदेश देने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस बधाई के पात्र हैं। कठोर कार्यवाही से ही बढ़ते अपराध पर लगाम लगेगी। कुछ महीने पहले रामपुर में एक बलात्कारी से हुई मुठभेड़ के बाद तेजतर्रार आईपीएस अफसर रामपुर एसपी डॉ अजयपाल शर्मा की जमकर तारीफ हुई थी।
Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours