दिल्ली: अयोध्या विवाद में आई फैसले की घड़ी, कल फैसला सुनाएगा माननीय सुप्रीम कोर्ट, देशभर के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों ने सयंम व शांति की अपील की है। देश की तमाम बड़ी सख्सियत ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का आदर सम्मान करने की बात कही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मंत्रियों आदि सभी से बयानबाजी से बचने की अपील की। अयोध्या विवाद के लगभग सभी पक्षकारो ने भी फैसले को मानने की बात कही है। देशभर में शासन प्रशासन से जुड़े आला अधिकारियों ने शांति समिति की बैठक कर आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व अगर गलत बयानबाजी या विध्न पैदा करता है तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उत्तर प्रदेश आदि राज्यो में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है। देश के साथ साथ दुनियाभर की मीडिया की नजर दिल्ली पर लगी है। हर किसी को फैसले की प्रतीक्षा है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours