Home
कैराना उपजिलाधिकारी
मानवता
शामली
NOIDA TIMES: कैराना एसडीएम अमित पाल शर्मा ने सड़क दुर्घटना में घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती करा गरीब घर के चिराग को बुझने से बचाया

कैराना: कैराना कोतवाली के निकट एक गाड़ी ने एक मासूम बच्चे को मारी टक्कर, दुर्घटना से मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। एसडीएम कैराना अमित पाल शर्मा ने तुरंत बच्चे को अपनी गाड़ी से शामली के एक निजी अस्पताल में पहुंचा कर मानवता का परिचय दिया। बच्चा फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है और बच्चे के पैर में गहरी चोट व कुछ गुम चोंट आई है। प्रत्यक्षदर्शियों व अस्पताल में उपस्थित लोगों का कहना है कि अगर समय पर उप जिलाधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा, सीओ कैराना राजेश कुमार तिवारी तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार नागर तत्परता दिखाते हुए मासूम बच्चे को अपनी गाड़ी से तुरंत अस्पताल ना ले जाते तो बच्चे की जान को हो सकता था खतरा, उपजिला अधिकारी व अन्य अधिकारियों की मानवता की क्षेत्र के लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ, कोतवाली के निकट सड़क दुर्घटना में घायल बच्चे को देखकर उपजिलाधिकारी डॉ• अमित पाल शर्मा एकदम अपनी गाड़ी से उतरकर बच्चे को अपनी गोद में उठाकर तुरंत अस्पताल की ओर दौड़ पड़े जिससे उपजिलाधिकारी के कपड़े खून से लाल हो गए मगर आला अधिकारी ने अपने कपड़ों या गाड़ी की परवाह न करते हुए बिना समय गवाएं सबसे पहले बच्चे को उपचार दिलाने का कार्य किया। देश के टॉप टेन आईपीएस ऑफिसर में से एक डॉ अजयपाल शर्मा के सगे भाई है अमित पाल शर्मा।
Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours