Home
क्रिकेट टूर्नामेंट
खेल
गौतमबुद्ध नगर
NOIDA TIMES: दादरी में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में ताबातोड़ बल्लेबाजी के दम पर बड़ी जीत हासिल की अच्छेजा की टीम ने, गोलू बने मैन ऑफ द मैच
ग्रेटर नोएडा: दादरी में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन मुख्य अतिथि के रूप में अन्नू पंडित जिला अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया, आयोजक सतेंद्र अधाना, संजू नागर, मणिपाल पहलवान ने मिहिर भोज डिग्री कॉलेज में आयोजन किया जा रहा है, टूर्नामेंट में 16 टीम भाग ले रही है, आज अच्छेजा और बढ़पुरा के बीच मैच हुआ अच्छेजा की टीम ने पहले खेलते हुए 214 रन बनाए, इस स्कोर में हरेन्द्र ने 65 रन ओर गोलू ने 45 रन बनाए, जवाब में बढ़पुरा की टीम 65 रन बनाकर आउट हो गई, गोलू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हासिल किए, 45 रन बनाने ओर पांच विकेट लेने वाले मैन ऑफ द मैच ऑलराउंडर क्रिकेटर गोलू रहे, इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जतन सिंह भाटी, एडवोकेट श्याम सिंह भाटी, अतुल पंडित, अन्नू कटारिया, रामनाथ पहलवान, संदीप भाटी अध्यक्ष जय हो, हारून सैफी, अभिषेक मैत्रेय, इकलाख अब्बासी, डॉ जयवीर सिंह, एडवोकेट विक्रांत भाटी, सद्दाम अब्बासी, कबीर खान, सत्तू प्रधान, नकुल नागर आदि सेकड़ो लोगो की मौजूदगी रही।
Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours