ग्रेटर नोएडा: (इकलाख अब्बासी) दादरी थाना क्षेत्र के गौतमपुरी मोहल्ले में प्राचीन चामुंडा मंदिर के पास आज सुबह सुबह घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद सिलेंडर फट गया। चाय बनाने गई महिला कि चीखने चिल्लाने की आवाज शुरू हुई इसके बाद एक तेज धमाका हुआ और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई तो पता चला कि घर की रसोई के गैस सिलेंडर में आग लग गई है और वह पूरी तरीके से फट गया है सिलेंडर के फट जाने जोरदार धमाका हुआ जिससे आसपास के मकानों में भी दरारे आ गई। मिली जानकारी के अनुसार दादरी में गौतमपुरी के वार्ड नंबर 1 में महिला जब सुबह रसोई में चाय बनाने के लिए गई तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई और देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली के एक महिला बहुत ज्यादा झुलस गई। चींख पुकार की आवाज सुन जैसे ही परिवार के अन्य सदस्य महिला मीना की तरफ भागे तो अचानक गैस सिलेंडर में तेज धमाका हुआ और सिलेंडर फट गया जिससे परिवार के कई लोग बुरी तरीके से झुलस गए। रघुवर गौतम, मीना गौतम, मनोज कुमार व छोटी बच्ची नैना को एक निजी अस्पताल में मोहल्ले वालों ने पहुंचाया। महिला की हालत गंभीर है। सिलेंडर फटने की धमाके से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर मोहल्ले के लोगों ने आग बुझाने का काम किया लेकिन जब तक घर का काफी सामान जलकर खाक हो गया। वरिष्ठ नेता हाजी अय्युब मलिक ने जिला प्रशासन व गैस एजेंसी से पीड़ित परिवार की सहायता करने की मांग की है। वार्ड नम्बर 1 से पार्षद दुलारी देवी, एडवोकेट अनुराग सोनू, अमित गौतम आदि सेकड़ो लोग मौके पर पहुंचे सभी ने गैस एजेंसी एवं जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार की मदद की अपील की।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours