ग्रेटर नोएडा: देश भर में दीपावली पर्व मनाया जा रहा है लेकिन कचैडा गांव व दादरी क्षेत्र के हजारो किसान परिवारों की दीपावली फीकी पड़ गई है। बड़ी संख्या में किसान परिवार खुशी के साथ दीपावली पर्व नही मना रहे हैं। कचेडा गाँव मे जबरन हरी भरी फसल को उजाड़ने के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज कर जेल भेज दिया गया। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ किसान नेता वीरेंद्र सिंह गुड्डू ने कहा कि किसानों पर इतने अत्याचार सायद ही किसी सरकार में हुए हो। किसानों को उनका हक देने की जगह उनपर अत्याचार किये जा रहे हैं। किसानों की जमीन कौड़ियों के भाव लेने के बाद किसानों मजदूरों के लिए जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ। आज किसानों के बच्चो को जनपद में मौजूद कम्पनियों में रोजगार दिए जाने की जरूरत है। युवा वर्ग अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है आज बेरोजगारी विकराल रूप धारण किये हुए हैं। किसानों से किया गया एक भी वादा मौजूदा सरकार पूरा नहीं कर रही है। पहले से आर्थिक संकट को झेल रहे किसानों पर यह अत्याचार अमानवीय व्यवहार है। देश में खुशहाली किसानों के लिए अच्छी नीति निर्धारण करने से आयेगी न कि ताकत के बल पर आंदोलन कुचलने से। आज पूरा जनपद किसानों के साथ खड़ा है। कांग्रेस पार्टी ने सदैव किसानों के लिए जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ी है। जेल में बंद किसानों की अगर बिना शर्त के जल्दी रिहाई नही हुई तो बहुत बड़ा जन आंदोलन किया जायेगा गौतमबुद्ध नगर में।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours