ग्रेटर नोएडा: (इकलाख अब्बासी) दादरी में रेलवे रोड स्थित अग्रसेन इंटर कॉलेज में लवकुश धार्मिक रामलीला मंचन किया जा रहा है। रामलीला मंचन के दौरान राक्षसों के अत्याचारों से व्याकुल धरती माँ ने राक्षसों का नरसंहार करने के लिए हरी भगवान से शीघ्र पृथ्वी पर अवतार लेने की मांग की। इसके बाद भगवान ने श्रीराम के रूप में दशरथ के घर जन्म लिया। दादरी नगर व दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के हजारो लोगो ने भव्य रामलीला मंचन का आनंद उठाया। रामलीला मंच के बिलकुल बराबर में मेला लगा हुआ है खिलौने के स्टॉल, फूड स्टाल, बच्चों के लिए तरह तरह के झूले, मौत का कुआँ, मैजिक शो आदि मनोरंजन कर रहे हैं। रामलीला के लिए प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, पेयजल व्यवस्था, प्रशासनिक स्तर व निजी स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था पर काफी काम किया गया है। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष पवन बंसल, संजय शर्मा पार्षदपति, पीयूष गर्ग पार्षद, केशव गोयल, पंडित प्रेम वत्स, एडवोकेट मुकेश शर्मा, अंकित अग्रवाल, विजय बंसल, चंद्रभान, प्रमोद शर्मा, शिवम शर्मा उड़ान एक पहल, आशीष गर्ग आदि लोग थे।


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours