बुलंदशहर: आज दिनाँक 10 अक्टूबर 2018 को सनसनी फैला देने वाली खबर आग की तरह दूर दूर तक फैल गई कि पूर्व विधायक हाजी अलीम की हार्ट अटैक या ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई है लेकिन जैसे जैसे जांच आगे बढ़ी चोंका देने वाली खबर आई कि हाजी अलीम के सिर में दो गोली लगी है। सिर में दो गोली लगना हत्याकांड की तरफ इशारा कर रही है। जनपद के आला अधिकारियों की मौजूदगी है। हर एक बिंदु पर जांच चल रही है। घटना स्थल से एक पिस्टल व दो खोखे बरामद। समर्थको का रो रो कर बुरा हाल है। हाजी अलीम के आवास के सीसीटीवी कैमरे खराब होने की बात कही जा रही है। अभी कोई भी अधिकारी खुलकर नही बता पा रहे हैं कि हत्या की वजह क्या है। पूर्व विधायक के परिजन भी इस मामले में कोई बात करने की स्तिथि में नही है। चारो तरफ बदहवासी का मंजर है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज इकट्ठा की जा रही है। पोस्टमार्टम हाउस पर भारी संख्या में समर्थक मौजूद। आवास पर उपस्थित हजारो समर्थक कर रहे हैं सीबीआई जांच की मांग।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours