गौतमबुद्ध नगर: देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वी जयंती पर देश भर में जगह जगह रन फॉर यूनिटी के आयोजन के साथ ग्रेटर नोएडा में अनेक स्थानों पर आयोजन किया गया। दौड़ में दादरी विधायक तेजपाल नागर, भाजमुयो जिलाध्यक्ष अन्नू पंडित, रवि जिंदल, विकास जादोन, अंकित कौशिक, समीर भाटिया आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे। नोएडा में रन फॉर यूनिटी के आयोजन में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी जिंदगी राष्ट्र को समर्पित कर देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई, गुजरात उन दिनों भयंकर सूखे की चपेट में था सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस दौड़ में पंकज सिंह विधायक नोएडा, राकेश शर्मा नोएडा महानगर अध्यक्ष भाजपा, एनपी सिंह फोनरवा अध्यक्ष, नवाब सिंह नागर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा पूर्व राज्यमंत्री, विपिन मल्हन अध्यक्ष एनईए, संजय बाली सांसद प्रतिनिधि, अल्पेश, गिरजा सिंह, सुनीता भाटी, प्रमोद प्रजापति आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे। जेवर विधानसभा क्षेत्र में रबूपुरा में दौड़ का आयोजन किया गया इस मौके पर ठाकुर धीरेंद्र सिंह विधायक के साथ सेकड़ो लोगो ने दौड़ लगाई इस मौके पर ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्र के एकीकरण के लिए पटेल साहब के अतुलनीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours