ग्रेटर नोएडा: दादरी कटेहरा रोड़ स्तिथ सिटी हार्ट अकादमी में बड़े हर्षोउल्लास के साथ सरदार बल्लभभाई पटेल जी का जन्मोत्सव मनाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रुचि भाटी ने बताया कि प्रेयर असेंबली में ही बच्चों के समक्ष स्कूल के सभी अध्यापको ने सरदार बल्लभ पटेल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया व पुष्प चढ़ाये। स्कूल के अध्यापक अरविंद शिशोदिया ने सरदार बल्लभ पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डाला, व बच्चों को उनके जीवन से जुड़ी घटनाओ से रूबरू कराया, उन्होंने बताया कि उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाड गांव में हुआ था, इनके पिता का नाम जव्हेर भाई पटेल था, ये पेशे से वकील थे, इनकी मृत्यु 15 जनवरी 1950 को हुई थी। स्कूल के डायरेक्ट व जय हो सामाजिक संस्था के अध्यक्ष श्रीमान संदीप भाटी ने बताया कि उन्होंने हमारे भारतवर्ष में 567 छोटी बड़ी रियासतों को अपनी सूझबूझ से एकत्रित कर अखंड भारत का निर्माण किया, हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए, आज हमारे देश की प्रथम प्रधान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की 182 मीटर मूर्ति जिसे स्टेचू ऑफ यूनिटी का अनावरण करेंगे, ये विश्व की अब तक की सबसे ऊँची मूर्ति है, इसे तैयार करने में 33 माह लगे थे, देशभर के गाँवो के किसानों ने 135 मीट्रिक टन लोहा इस मूर्ति को बनाने के लिए दान दिया था। हमे कहते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि अब भारत वर्ष भी विश्व मे इस उपलब्धि के जाना जाएगा, सरदार बल्लभ पटेल जी को मरणोपरांत भारत का सबसे बड़ा सम्मान भारत रत्न से भी नवाज गया। हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। अंत मे सभी बच्चो और अध्यापको को एकता की सपथ ग्रहण कराई। इस दौरान अदिति गोयल, नीतू शर्मा, शोभा भगत, शीतल वर्मा, नीता दास, अखिल, विवेक कुमार, राखी बैसला, चंचल चंदेल, सुनील पांडेय, आरती शर्मा, प्रीति चौधरी, रजनीश शर्मा, अजय शर्मा, सीमा चौहान, शीतल शर्मा, सीमा राघव, वैशाली गर्ग, पूजा शर्मा, छवि शर्मा, शाहीन, अर्चना श्रीवास्तव आदि उपस्तिथ रहे।


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours