
ग्रेटर नोएडा: न्याय पथ संस्था के संयोजक में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव नवीन भाटी के कुशल नेतृत्व में ईशान इंस्टिट्यूट के सभागार में एक शाम कवियों के नाम पारस इंडस्ट्री के संस्थापक स्व• चौ वेदराम नागर की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर आयोजित किये गए विराट कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि: सुरेन्द्र सिंह नागर राज्यसभा सांसद की मौजूदगी में देश के मशहूर कवि शायर मौजूद रहे मासूम गाजियाबादी, महिला कवियत्री डॉ इंदु शर्मा, अल्पना सुहासिनी, वेदप्रकाश वेद, हास्य कवि देव नागर, सुधीर वत्स कवि, राजकुमार भाटी (प्रवक्ता समाजवादी पार्टी), अब्बास खान, इंद्रजीत सिंह सुकुमार, परमानंद कौशिक आदि ने बहुत शानदार तरीके से देर रात तक समा बांधे रखा, इस मौके पर नवीन भाटी ने कहा कि देश व गुर्जर समाज की दिग्गज सख्सियत स्वर्गीय श्री चौधरी वेदराम नागर जी की याद में प्रत्येक वर्ष विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, चौधरी वेदराम नागर जी ने अपने जीवन में निःशुल्क चिकित्सा कैम्पो का आयोजन, जनसेवा में फ्री एम्बुलेंस, गरीब परिवारों की बेटियों की शादी, प्रतिभाशाली बच्चो को उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद, स्कूलों कॉलेजो का निर्माण, बेरोजगारों को रोजगार आदि के साथ हजारों जनकल्याणकारी कार्य किये, ऐसी महान सख्सियत के सुपुत्र सुरेन्द्र सिंह नागर (राज्यसभा सांसद) भी पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए विकास पुरूष का काम कर रहे हैं, इस मौके पर फकीरचन्द नागर समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, ओमदत्त शर्मा, बीरसिंह यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, ब्रह्मपाल भाटी, सेंकी भाटी युवा नेता, वेदराम भाटी, राजकुमार नागर, राव कपिल गुर्जर, सुनील भाटी बदोली, अभय सिंह, दीपक नागर, धुर्व सेनी, सरजीत नागर, राहुल भाटी आढ़ती, ललित यादव, सुजीत भाटी, ब्रजेश भाटी प्रमुख, नईम मेवाती पार्षद, जावेद मलिक पार्षदपति, हारून सैफी समाजसेवी, संतोष ठाकुर, पवन कटारिया, यूनुस प्रधान, अमित रघुवंशी, राहुल यादव, पवन भाटी, श्याम बैसला, देव नागर, सतेन्द्र, राजेन्द्र भाटी, इस्लामुद्दीन सिद्दीकी, नदीम अब्बासी आदि के साथ साथ जनपद में दूरदराज से आये सेकड़ो प्रतिष्ठित व्यक्तियों की मौजूदगी रही।


Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours