Home
अपराध
ग्रेटर नोएडा
NOIDA TIMES: गौतमबुद्ध नगर में हुए सनसनीखेज डबल मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा, तीन हत्यारे गिरफ्तार, 6 फरार

ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा कोतवाली अंतर्गत जमालपुर गांव में 12 अक्टूबर की रात में हुए हुए पति पत्नी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे एक डीबीबीएल फैक्ट्री मेड 2 चैन 2 चूड़ी पीली धातु एक चेक बुक व एक पास बुक बरामद की है इस बारे में सीओ निशांक शर्मा ने बताया कि 12 अक्टूबर की रात में ग्राम जमालपुर में बुजुर्ग दंपति की हत्या एवं चोरी की घटना को की गई थी उसी रात ग्राम जमालपुर में ही एक अन्य घर में दंपत्ति के साथ मारपीट भी की गई थी जिसके लिए एसएसपी डॉ अजयपाल शर्मा ने पांच टीमों का गठन किया था। इस मामले में पुलिस ने नरेश उर्फ भोला पुत्र शिताबी बावरिया निवासी राजीव कॉलोनी बल्लभगढ़ राजू पुत्र बदना बावरिया निवासी देवली थाना सदर पलवल हरियाणा धर्मपाल पुत्र विजेंदर सिंह बावरिया निवासी पटवा थाना हसनपुर पलवल को गिरफ्तार किया है इस मामले में भूरा उर्फ नंदकिशोर धर्मवीर बावरिया राजेश बावरिया रोशन और पप्पू बावरिया भूरा की पत्नी व एक रोशन का साथी फरार है बारे में पुलिस ने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है जिसका लीडर भूरा बावरिया है जो उत्तर प्रदेश हरियाणा राजस्थान और पंजाब में घटनाओं को अंजाम देते हैं भूरा की पत्नी घरों की भौगोलिक स्थिति जानने का काम करती है और भूरा को अवगत कराती है उसके बाद भूरा घटना की रूपरेखा तैयार कर घटना को अंजाम देता है यह गिरोह ज्यादातर सड़क और रेलवे स्टेशन के आस पास के गांव में एक मंजिल मकान और छोटे परिवार वाले मकानों को ही अपना निशान बनाते हैं दिनांक 8 अक्टूबर को भूरा ने अपनी पत्नी को राजेश के साथ दनकौर स्टेशन भेजा था जहां भूरा की पत्नी और राजेश ने ग्राम जमालपुर एवं मंडी श्याम नगर में छोटा मोटा सामान बेचने की आढ़ में गली मोहल्लों में घुमफिरकर रेकी की थी और पूरी जानकारी के बाद दो घरों को टारगेट किया था। दिनांक 12 अक्टूबर की रात में भूरा अपने गिरोह के आठ सदस्यों के साथ उनकी गाड़ी से दनकौर स्टेशन पहुंचा गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा करके भूरा अपने तीन साथी लेकर गांव में देखने गया कि सब सो रहे हैं या नहीं भूरा ने वापस आकर कहा कि गांव में कुछ लोग जाग रहे हैं इन लोगों ने करीब एक घंटे का समय स्टेशन के आस पास बिताया और गांव में रेलवे लाइन की तरफ से आगे चलकर भूरा ने नरेश, राजू, धर्मपाल को कहा कि तुम लोग इस घर में चोरी करोगे क्योंकि इस घर में घुसना आसान है शेष चार लोगों के साथ भूरा आगे चला गया उन तीनों में से धर्मपाल गेट के ऊपर से घर में घुसा और नरेश गेट पर और धर्मपाल व राजू घर में गए जहां सो रहे दंपति के साथ मारपीट की तभी नरेश ने बताया कि चलो भागो कोई आ रहा है वह तीनो उस घर से निकलकर रेलवे लाइन के पास आ गए और भूरा का इंतजार करने लगे थोड़ी देर बाद भूरा अपने साथियों के साथ आया और उसने बताया कि जिसे घर में हम गए थे तो बुजुर्ग दंपत्ति सो रहे थे जिन्हें हमने बेहोश करके सामान चोरी करके ले आए हैं। फिर वह लोग गाड़ी से वापस पलवल जाने लगे तभी भूरा ने नहर के पास गाड़ी रुकवा और एक खेत की मेड पर मिट्टी खोदकर कुछ दबाकर आ गया। साथियों के पूछने पर उसने बताया कि मैंने सामान यही दबा दिया है और वह लोग वापस चले गए भूरा ने कहा के एक और घर है जहां हमे चोरी करनी है मंगलवार को भूरा और उसके दो साथी सामान लेने आए थे जिनका सामना पुलिस से हो गया उन्होंने बताया कि भूरा व सभी लोग राजस्थान हरियाणा और पंजाब से भी फरार चल रहे हैं। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अहम भूमिका निभा रही है कड़ियों को जोड़ने में। इस बावरिया गैंग ने 2016 में पलवल में विधायक के यहां भी डकैती डाली थी जिसमें एक महिला की हत्या हुई थी।
Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours