इंडोनेशिया: (जावेद मलिक ब्यूरो चीफ) इंडोनेशिया के जकार्ता में सोमवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा हुआ, यहां लॉयन एयर का विमान जकार्ता से उड़ान भरने के 13 मिनट बाद ही क्रैश हो गया, सोमवार सुबह जब विमान ने उड़ान भरी, तो उसके 13 मिनट बाद ही इसका संपर्क टूट गया था, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, समाचार एजेंसी ने इंडोनेशिया के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि विमान क्रैश हो गया है, हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है, जो विमान गायब हुआ है, वह बोइंग-737 मैक्स 8 है, इस विमान में 189 यात्री सवार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है कि ये विमान दो महीने पहले ही लॉयन एयर को मिला था, इस विमान का संपर्क जिस समय टूटा उस दौरान अचानक उसकी ऊंचाई में करीब 2000 फीट की कमी आई। इस प्लेन ने जकार्ता से सुमर्ता के लिए उड़ान भरी थी, संपर्क टूटने की खबर के बाद से ही सर्च ऑपरेशन जारी है, विमान से आखिरी बार संपर्क सुबह 6.20 AM बजे हुआ, बता दें कि 2013 में भी यहां से ही एक बोइंग-737 विमान क्रैश हुआ था, इस हादसे में करीब 108 लोग मारे गए थे।
Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours