Home
टीचर्स डे स्पेशल
दादरी
NOIDA TIMES: दादरी के सिटी हार्ट एकेडमी पर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, प्रबंधक कमेटी ने दी सरप्राइज पार्टी
ग्रेटर नोएडा: दादरी में सिटी हार्ट एकेडमी में शिक्षक दिवस मनाये जाने के बाद सभी टीचर्स को दादरी में रेलवे रोड़ स्थित शाही भोज रेस्टोरेंट पर सरप्राइज पार्टी दी स्कूल की प्रिंसिपल रुचि भाटी व प्रबंधक संदीप भाटी ने। इस मौके पर संदीप भाटी ने बताया कि स्कूल का समस्त स्टाफ एवं समस्त स्टूडेंट्स एक परिवार की तरह है। हमारे स्कूल का उद्देश्य उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ साथ एक एक बच्चे की छिपी हुई प्रतिभा को निखार कर सामने लाने का है। सिटी हार्ट एकेडमी के काफी स्टूडेंट्स ने जिला स्तर व राज्य स्तर की प्रतियोगिता में मेडल जीतने का काम किया है। हम, हमारे टीचर्स और हमारा समस्त स्कूल स्टाफ हमेशा सभी बच्चो के सर्वागीण विकास के प्रति सदैव तत्पर है। लंच के बाद सिटी हार्ट प्रबंधक एवं समस्त टीचर्स ने शाही भोज रेस्टोरेंट की व्यवस्थाओं व स्वादिष्ट भोजन की तारीफ की, संदीप भाटी ने कहा कि दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद बड़े शहरों जैसा एयरकंडीशन रेस्टोरेंट दादरी में होना हम सभी के लिए सुखद अनुभव है।
Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours