दादरी: (जावेद मलिक) आज जनपद में सभी शैक्षणिक संस्थानों, स्कूलों कॉलेज, यूनिवर्सिटी के साथ साथ दादरी में रेलवे रोड़ दौलतराम मार्किट स्थित ब्रिटिश इंस्टिट्यूट पर छात्रो ने टीचर्स के सम्मान में बहुत सुंदर प्रोग्राम आयोजित किया, इस मौके पर मिस्टर मुस्तकीम मलिक ने कहा कि प्रत्येक टीचर का उद्देश्य हर एक स्टूडेंट्स को पढा लिखाकर कामयाब करने का होता है, प्रत्येक अध्यापक का सिर फ़ख्र से ऊंचा हो जाता है अपने स्टूडेंट्स को कामयाब होते हुए देखकर, आज इक्कीसवीं सदी के बदले हुए दौर में टीचर्स की जिम्मेदारी बढ़ी है स्टूडेंट्स के प्रति, ब्रिटिश इंस्टीट्यूट ने हमेशा पूरे मन से अपने हर एक स्टूडेंट की प्रतिभा निखारने का कार्य किया है, आज टीचर्स डे पर सभी स्टूडेंट्स को यह मैसेज देना चाहता हूं कि सच्चाई के रास्ते पर आगे बढ़कर अपने माता पिता का नाम रोशन करें, राष्ट्र को मजबूत बनाने में योगदान दे, खूब मन लगाकर पढ़े अपने टीचर स्कूल कॉलेज और अपने शहर का नाम रोशन करें, मानवीय संवेदनाओं को हमेशा प्राथमिकता देने का काम करे, जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव से कभी न घबराए, हमारी शुभकामनाएं हमेशा आप सभी के साथ है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours