Home
जिले की हलचल
ताज़ा ख़बर
राजनीति
NOIDA TIMES: दादरी नगर में बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक हुई, वरिष्ठ नेताओं के साथ साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही

ग्रेटर नोएडा: दादरी नगर में मोहल्ला मेवातीयान स्तिथ एक मीनार मस्जिद के पास बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, बैठक में दादरी विधानसभा से प्रभारी/प्रत्याशी एडवोकेट नरेन्द्र भाटी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सुशासन व विकास बहन मायावती के मुख्यमंत्री कार्यकाल में देखने को मिला था। आगामी लोकसभा चुनावों में बसपा सुप्रीमो बहन मायावती के हाथों को मजबूत करने के लिए रिकॉर्ड तोड़ वोटो से चुनाव जिताने का काम करना है। हम गाँव गाँव जा रहे हैं और देख रहे हैं कि झूठे वादे करने वाले सत्तापक्ष से मोहभंग हो चुका है, बसपा के पक्ष में लहर देखने को मिल रही है। बसपा का एक एक समर्थक दिन रात मेहनत कर रहा है। नगर अध्यक्ष राकेश प्रधान ने बताया कि नगर में बूथ कमेटियों को बना दिया गया है और एक एक बसपा कार्यकर्ता बहन जी के आदेश को मानते हुए दिन रात पार्टी को मजबूत बनाने में लगा हुआ है। इस मौके पर मेहंदी हसन जिला संयोजक बसपा, नरेश गौतम, उपदेश नागर जिला उपाध्यक्ष बसपा, राकेश प्रधान नगर अध्यक्ष बसपा दादरी, राव रविन्द्र सिंह भाटी, हाजी नदीम मलिक, डॉ यूसुफ मलिक, राहुल आबिद सिद्दीकी पार्षदपति, नयीम मेवाती बैटरी पार्षदपति, अनीस अहमद टोनी पार्षद, सादिक चौधरी पार्षद, अमित गौतम पूर्व पार्षद, सेजोर मेवाती, जफरुद्दीन मेवाती, नफीस खान, इरशाद सिद्दीकी, शौकत अली आदि सेकड़ो व्यक्तियों की मौजूदगी रही।
Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours