Home
खेल
जिले की हलचल
NOIDA TIMES: बसपा प्रत्याशी ने किया विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का उद्धघाटन, बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही
ग्रेटर नोएडा: आज दिनांक 25/9/2018 को परीचौक के पास झंडे वाले बाबा के मन्दिर के प्रांगण में विशाल कबड्डी टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि: वीरेंद्र डाढा लोकसभा प्रभारी व प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी गौतम बुद्ध नगर का पगडी बाँध कर क्षेत्रवासियो ने स्वागत किया तथा कमेटी द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया प्रोग्राम का संचालन विजय कसाना ने किया तथा अध्यक्षता सुरेन्दर ने की इस मौके पर वीरेंद्र डाढा ने कहा कि कबड्डी टूर्नामेंट का खेल भारतीय संस्कृति का स्वास्थ्य रहने का एक व्यायाम है गाँव व देहात से खेल से ऐसी प्रतिभाये निकल कर विश्व स्तर पर देश, प्रदेश और गाँव का नाम रोशन करती है इस लिए खेल स्वस्थ और विकास दोनों के लिए जरूरी है इस मौके पर सतवीर नागर प्रभारी व बसपा प्रत्याशी जेवर विधानसभा ने कहा कि खेल हमारी परंपरा है, बुर्जग हमेशा खेलो के द्वारा ही क्षेत्र का नाम रोशन करते थे, मुख्य अतिथि ने मायचा टीम और रामपुर टीम से हाथ मिलाकर कबड्डी की शुरुआत कराई इस मौके पर बालकिशन सफीपुर, कल्लू सफीपुर, इन्द्रजीत नागर लुक्कशर, प्रमोद, लीलू आदि सेकडो लोग मौजूद थे।
Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours