

ग्रेटर नोएडा: जेवर एयरपोर्ट की स्थापना से पूरे उत्तर प्रदेश के साथ साथ उत्तर भारत का विकास जुड़ा हुआ है, उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से एयरपोर्ट का जेवर में बनना हम सभी के लिए गौरव की बात है, एयरपोर्ट की स्थापना से नौजवान व खेती हर मजदूरों को रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा किसानों का जीवन स्तर उन्नत होगा, उपरोक्त शब्द आज दिनांक 1 सितम्बर 2018 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर एयरपोर्ट से सम्बन्धित ग्रामों जैसे रोही, नगला फूल खां, नगला छीतर, किशोरपुर, नगला शरीफ व बनवारीवास में किसानों के मध्य कहे, जेवर विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने किसानों को समझाते हुए कहा कि आपकी जेवर विधानसभा का पूरी दुनिया में नाम हो और अंतराष्ट्रीय स्तर का बेहतरीन सुविधाओं वाला एयरपोर्ट आपके क्षेत्र में बने तथा यह सौभाग्य भी आपको ही मिला कि उत्तर प्रदेश के बाकि शहरों को छोडकर जेवर में ही इसे बनाये जाने का निर्णय उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार ने लिया है, यह सारी बातें आपके अनुकूल हैं तथा आज हल्की सी चूक करने की दशा में कहीं ऐसा न हो कि पछताने के अलावा आपके पास कोई विकल्प न बचे, अतः सभी को क्षेत्र व अपनी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट को बनवाये जाने की दिशा में कार्य करना चाहिए, रोही में किसानों ने अपने विस्थापन की समस्यायें रखी, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने एक एक बात बहुत ध्यान से सुनने के साथ नोट भी की ओर कहा कि किसानों को सुविधानुसार जगह चिन्हित करने व अन्य सभी लाभ दिये जाने का आश्वासन दिया, बनवारीवास में ग्राम प्रधान त्रिलोक चंद शर्मा के आवास पर एकत्रित किसानों ने सरकार से ओर अधिक लाभ दिलवाये जाने को कहा व मुआवजे के पैसे से कही पर भी जमीन खरीदे जाने के लिए स्टाम्प शुल्क में छूट का प्रस्ताव रखा, जिस पर जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने किसानों को पूर्ण आवश्स्त करते हुए कहा कि जल्द ही सरकार से वार्ता कर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को अन्यत्र प्रदेश में कहीं भी भूमि खरीदने पर उन्हें स्टाम्प शुल्क से पूर्णतया मुक्त रखे जाने का भरसक प्रयास किया जायेगा, आज एक सितंबर 2018 को ग्राम रन्हेरा, किशोरपुर, रोही, नगला छीतर, नगला शरीफ खां, जहगीरा की झोपडी व बनावारीवास के तकरीबन 159 किसानों ने 32 हैक्टेयर जमीन पर एयरपोर्ट बनाये जाने के लिए सहमति प्रदान की, अबसे पहले 1411 किसानों ने 575 हैक्टेयर जमीन देने के लिए सहमति दे चुके हैं, युवा वर्ग में उत्साह देखने को मिल रहा है एक युवा नासिर हुसैन अब्बासी ने कहा कि मुंबई कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत हजारो कम्पनियों का हमारे जनपद हमारे क्षेत्र में लगना तय है जब कम्पनियां आएंगी तो अपने साथ बड़े पैमाने पर रोजगार भी निश्चित तौर पर लाएंगी, क्षेत्रीय युवाओ के पास आज जॉब अवसर कम है एयरपोर्ट के साथ हजारो अवसर उपलब्ध होने की भरपूर संभावनाएँ सब बता रहे हैं, बुद्धा इंटरनेशनल रेसिंग ट्रेक को नई पहचान मिलेगी, जेपी स्पोर्ट्स सिटी के अंदर आवासीय प्रोजेक्ट्स, गौड़ सिटी प्रोजेक्ट आदि आवासीय प्रोजेक्ट को पंख लगेंगे, क्षेत्र की खुशहाली में ही सभी की खुशहाली है हम सभी विधायक महोदय के प्रयासों के साथ है, आज इस मौके पर भगवान सिंह प्रधान रोही, तेजवीर सिंह प्रधान किशोरपुर, शैलेन्द्र सिंह प्रधान बंकापुर, लालमन सिंह प्रधान चैरोली, त्रिलोकचंद शर्मा प्रधान बनवारीवास, धर्मेन्द्र सिंह पूर्व प्रधान, विजय सिंह प्रधान, हंसराज सिंह, योगेन्द्र सिंह छौंकर, बाॅबी शर्मा, सतीश शर्मा, महेश प्रधान, प्रताप सिंह फौजी, जहूर खांन, निजामुददीन खांन, बल्लन खांन, अफसर खांन, अबरार खांन, हसीन खांन, रूकमुददीन खांन, सुम्मर खांन, मंजूर खांन, ताज खां, शौकीन खांन, रफीक खांन, शादाब खांन के अलावा भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सुशील शर्मा, तारा सिंह प्रधान, योगजीत सिंह, अन्नू पंडित, योगेश सिंह, विकास जादौन, डा• चन्दर सिंह, विकास सिंह आदि व्यक्तियों की मौजूदगी रही।
Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours