नई दिल्ली: ओखला में 3 सितंबर 2018 को शाम को मेरठ से जिला पंचायत सदस्य, सठला गांव निवासी बसपा नेता दिलशाद खान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भीड़ भाड़ वाले रास्ते पर सरेराह दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया था। दक्षिण-पूर्व जिला डीसीपी चिन्मय बिशवाल ने तेजतर्रार पुलिसकर्मियों की कई टीम गठित कर लगा दिया था। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। घटना स्थल के आसपास लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज से दोनो हमलावरों के बारे मैं अहम सुराग हाथ लगा था। पुलिस ने इस मामले में जाकिर नगर निवासी फहाद खान (18) और जोगाबाई एक्सटेंशन जामिया नगर निवासी फरहान अंसारी (19) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है की दिलशाद खान की हत्या राजनीतिक नही बल्कि रंजिश में की गई है खुलासा हुआ है कि बदले की भावना से इस वारदात को अंजाम दिया गया। छह बहनो के अकेले भाई थे दिलशाद खान। मेरठ के सठला गांव निवासियों व क्षेत्रवासियों ने हत्यारो को कड़ी सजा देने की मांग की है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours