ग्रेटर नोएडा: अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह की घटना है दादरी क्षेत्र के गांव रोजा जलालपुर के रहने वाले अजय शर्मा अपने दो मित्रों के साथ खेरली नहर मे नहाने के लिए गये थे, नहर में अचानक तेज बहाव की वजह से तीनों मित्र डूबने लगे तो नहर के पास खड़े कुछ सज्जन लोगों ने देखा तो तीन मे से दो मित्रों को बचा लिया तीसरे युवक को बचाने के लिए भी भरपूर कोशिश की लेकिन कुछ ही पलों में अजय शर्मा नहर के तेज बहाव में डूबकर बहुत आगे निकल गये, मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि अचानक बहाव इतना तेज था कि नज़रों से ओझल हो गए अजय शर्मा, तीन दिन लगातार काफी खोजने के बाद आज अजय शर्मा की मृत बॉडी अलीगढ़ क्षेत्र में मिली, मृतक युवक अजय शर्मा की एक साल की बिटिया है महक, अजय शर्मा की बेटी को तो ये भी अहसास नही है  कि उसके सर से पिता का साया उठ गया है, अजय की पत्नी व अन्य समस्त परिजनों, मित्रो, रिश्तेदारों आदि का रो रो कर बुरा हाल है, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, में अन्नू पंडित: जलालपुर गांव निवासी मृतक नवयुवक को भावभीनी आशुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हाथ जोड़कर अपील करता हूँ कि मेरे युवा साथियों हमारी एक छोटी सी गलती जानलेवा साबित हो सकती है, उस गलती की सजा हमारा पुरा घर परिवार उठाता है, हाल फिलहाल में बड़ी बड़ी अनगिनत घटनाएं हमारे आसपास हो गई है अनगिनत नवयुवक हमारे बीच में नही रहे, इस लिए हाथ जोड़कर निवेदन है कि ऐसी कोई गलती न करें दुर्घटनाओं व हादसों से बचने का हर संभव प्रयास करें, नहरों, नदियों आदि खतरनाक जलस्रोतों से दूर रहे, यातायात के नियमों का पालन करे, तेज रफ्तार से वाहनों को न चलाये, बिना वजह सफर करने से बचना चाहिए, वक़्त बेवक्त घरवालों को बिना बताये कभी न जाये, अपने घर परिवार को समय देने का काम करे, आप अपने घर परिवार, बहन बेटी, बच्चों, रिश्तेदारों आदि सभी के लिए उनकी दुनिया हो, कृपा कभी भी कोई गलत कदम न उठाओ, क्राइम ग्राफ के साथ साथ दुर्घटनाओं व हादसों में बहुत बढ़ोतरी हो रही है, वैसे तो सब कुछ सर्वशक्तिमान ईश्वर के हाथ में है, परंतु हम सभी को ज्यादा से ज्यादा सावधानी भी बरतने की जरूरत है...पुनः भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

अन्नू पंडित
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours