Home
कटेहरा
ग्रेटर नॉएडा
जिले की हलचल
NOIDA TIMES: कटेहरा गाँव में स्वच्छता अभियान के तहत सर्वेक्षण करने आई टीम की लीपापोती का विरोध दर्ज कराया ग्रामीणों ने, जमीनी स्तर पर विकास की मांग की


ग्रेटर नोएडा: जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिहं के निर्देश पर भारत सरकार के महत्वपूर्ण अभियान स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 को सफल बनाने के लिए अधिकारी खानापूर्ति करने में ही लिए लगे हुए थे, मनीष भाटी बीडीसी ने बताया कि हमारे गांव कटेहरा में स्वच्छता और गांव के रास्तों को देखने के लिए आए अधिकारी खानापूर्ति कर के सभी कार्यों पर लीपापोती कर कुछ समय में ही चले गए बिना गांव का निरीक्षण किए, गांव में गली मोहल्लों के रास्तो की बात तो छोड़िए बल्कि मुख्य मार्ग को भी तसल्ली से नही देखा, सरकारी स्कूल का भी ढंग से निरीक्षण नहीं किया बस औपचारिकता पूरी करने का काम किया, उपस्थित व्यक्तियों के अंदर नाराजगी जाहिर की कटेहरा दादरी मुख्य मार्ग के टूटे फूटे रास्ते के लिए कोई सार्थक जवाब न देने पर, मुख्य मार्ग की प्रकाश व्यवस्था बहुत खराब है, कटेहरा गाँव मे विकास की हकीकत जानने के लिए जनपद के जिला अधिकारी या मुख्य विकास अधिकारी से जमीनी दौरा करने की मांग की गई, एडवोकेट अरुण भाटी ने बताया कि दादरी से कटेहरा तक जाने वाले पुराना कटेहरा रोड़ को बनवाने के लिए दादरी विधायक के आवास पर पहुंच कर लिखित में पत्र दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्य शुरू नही हुआ, इस मौके पर मनीष भाटी बीडीसी, मनोज सदस्य ग्राम पंचायत कटेहरा, धीरज भाटी, जीतराम भाटी ठेकेदार, मनोज भाटी, एडवोकेट अरुण भाटी, अनिल भाटी, धीरज भाटी, महेंद्र सिंह, अंकित पहलवान आदि मौजूद रहे।
Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours