आज दिनाँक 19 अगस्त 2018 को दादरी कोतवाली परिसर में ईद उल अजहा व रक्षाबंधन से पहले शांति समिति की बैठक हुई,  बैठक में उच्च स्तरीय अधिकारियों व शभ्रांत व्यक्तियों की मौजूदगी में दादरी के सौहार्दपूर्ण इतिहास भाईचारे की चर्चा हुई, दादरी में सभी त्यौहार मिलजुलकर मनाये जाते है, इस मौके पर मनोज गोयल ने दादरी में बिगड़ी हुई विधुत आपूर्ति की तरफ ध्यान देने की मांग की, हाजी रज्जाक अहमद ने पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी बात शुरू की ओर कहा कि दादरी में हमेशा भाईचारा रहा है, सभी के एकदूसरे से बहुत अच्छे ताल्लुक़ात है, उन्होंने इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के सभी व्यक्तियों से अपील की के हर बार की तरह इस बार भी क़ुरबानी पर्दे में करे, सार्वजनिक रास्तो पर कही क़ुरबानी न करें, कही भी किसी पड़ोसी को कोई तकलीफ न होने दे पड़ोसी व अन्य सभी व्यक्तियों का खयाल रखें, कुर्बानी के बाद अवशेष कही भी खुले में बिलकुल न फेंके, पशुओं के अवशेष किसी बहारी व्यक्तियों को न दे सिर्फ सफाई व्यवस्था में लगे सफाई कर्मचारियों की ट्रैक्टर ट्रॉली में फिंकवाये, सफाई व्यवस्था का बहुत ख्याल रखें, कभी भी अफवाह न फैलाये अफवाहों को न फैलने दे, सोशल मीडिया पर कुर्बानी के फोटो वीडियो न फॉरवर्ड करे, कही का फोटो कही इस्तेमाल होता है, कुर्बानी करते हुए फ़ोटो बिलकुल न खींचे न ही वीडियो बनाये, 



हाजी अय्युब मलिक ने नगर पालिका प्रशासन से ईद के तीनों दिन जीटी रोड मदरसे, फेज ए आम मदरसा, पीपल वाली मस्जिद मोहल्ला मेवातीयान, किदवईनगर मोहल्ले के बाहर ट्रेक्टर ट्रॉली खड़े करने की मांग की और ईदगाह के सामने ईद के दिन सुबह एक दो घंटे के लिए रूपवास बाईपास का ट्रैफिक नहर बाईपास सड़क मार्ग पर डायवर्ट करने की मांग की, उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार ने सभी बातें बहुत ध्यान से सुनकर नोट की ओर कहा कि जिला प्रशासन बेहतर व्यवस्थाओं के लिए प्रतिबद्ध है त्यौहार पर कोई भी नई परम्परा नही शुरू करनी चाहिए असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है, राज्य सरकार का आदेश है कि प्रतिबंधित पशुओं की कही कोई वध न किया जाये और न ही कोई नई परंपरा शुरू की जाये त्यौहार को आपसी प्रेमभाव भाईचारे से मनाया जाये, इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनित कुमार, दादरी कोतवाली प्रभारी रामसेन सिंह के साथ दादरी चेयरमैन गीता पंडित, हाजी अय्युब मलिक वरिष्ठ बसपा नेता, एच के शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी, हाजी रज्जाक अहमद पूर्व वाइस चेयरमैन दादरी, दिनेश शर्मा चेयरमैन प्रतिनिधि दादरी, मनोज गोयल वरिष्ठ व्यपारी नेता, डॉ आजाद रहमान, हाजी मोइनुद्दीन मलिक, रामनिवास बिधूड़ी पार्षद, रहिसुद्दीन अब्बासी पार्षद, नयीम बैटरी पार्षदपति, जावेद मलिक पार्षदपति, आजाद सिद्दीकी, दीपक कोरी पार्षद, हारून सैफी, इस्लामुद्दीन सिद्दीकी, हाजी जमील चिश्ती, हाजी रहिसुद्दीन चिश्ती, हाजी प्रधान शहीद मलिक, हाजी सम्मी मलिक, हाजी रिफ़ाक़त अली, नईम मेवाती पार्षद, पीयूष गर्ग पार्षद, विकास शर्मा पार्षदपति, संजय शर्मा पार्षदपति, राहुल आबिद सिद्दीकी पार्षदपति, चौधरी सादिक सैफी पार्षद, सद्दाम अब्बासी, आबिद अब्बासी, अरबाज खान, सोनू मुस्तुफा सिद्दीकी, इरशाद त्यागी, वसील सैफी आदि मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours